Movie prime

RBI की गाइडलांइस जारी, अभी इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चैक करें हॉलिडे लिस्ट 

Bank Holidays: सितंबर में छूटि्टयों की भरमार है। जैसा कि आप जानते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है इस बार देश भर में रविवार और सोमवार को बैंक बंद रहे। RBI की ओर से हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट इसलिए जारी की जाती है जिससे ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और वो अपना बैंक का काम शेड्यूल के हिसाब से पूरा कर सकें। 
 
 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : बैंक की छुट्टियां रिजर्व बैंक हर महीने जारी करता है। (September Bank Holiday)अगर आज आप बैंक से जुड़ा कोई काम-काज करने जा रहे हैं तो पहले यहां RBI की गाइडलाइंस पढ़ लें। जिससे आपको यह पता चल सकें कि मंगलवार को बैंक क्यों बंद रहेंगे, ऐसे में पैसे कहां से निकालेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 


सितंबर में अभी बाकी है इतने दिन की छुट्टी


आरबीआई की इस लिस्ट में रविवार और महीने के दूसरे और चौथा शनिवार भी शामिल है। ये छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग दिन रखी गई हैं।17 सितंबर 2024 को मिलाद-उन-नबी के मौके पर छत्तीसगढ़ और सिक्किम में बैंक बंद रहे थे।18 सितंबर 2024 को पंग-ल्हाबसोल के (September me kitne din bank band rhnge)मौके पर सिक्किम में बैंकों की छुट्टी।20 सितंबर 2024 को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद वाले शुक्रवार के दिन जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर में बैंक हॉलिडे। इसके अलावा 21 सितंबर 2024 को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर केरल में बैंक हॉलिडे।

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक


22 सितंबर को रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहने वाले है।23 सितंबर 2024 को(September me kl bank band rhnge ya khule) महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन पर जम्मू कश्मीर और श्रीनगर में बैंक बंद।28 सितंबर 2024 को महीने के चौथे शनिवार पर देश भर में बैंक बंद और 29 सितंबर 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
 

AROUND THE WEB

News Hub