किसी से भी शेयर न करे Married Life के ये सीक्रेट्स वरना हो जाएगी दिक्कत
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। दोस्त और लाइफ पार्टनर 2 अलग-अलग लोग होते हैं, दोनों की अहमियत (relationship tips) भी अपनी जगह अहम है, लेकिन खुशहाल जिंदगी के लिए जरूरी है कि आप इन रिश्तों के बीच बैलेंस करना सीखें। (married life tips)
जिस तरह दोस्तों की हर बात जीवनसाथी से नहीं बताई जा सकती, वैसे ही शादीशुदा जिंदगी (Married Life Tips) के कई राज फ्रेंड्स के सामने नहीं खोलने चाहिए, चाहे वो इंसान आपका कितना भी करीबी हो, एक लक्ष्मण रेखा होती है जिसे पार नहीं करना सही नहीं है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि बेस्ट फ्रेंड को मैरिड लाइफ (Husband Wife Relation ) के कौन-कौन से सीक्रेट्स नहीं बताने चाहिए।
दोस्त को न बताएं पति-पत्नी के बीच की ये बातें (things between husband and wife)
1। फाइनेंशियल कंडीशन (financial condition between husband wife)
शादी के बाद आपकी फाइनेंशियल कंडीशन (married life tips)अक्सर चेंज हो जाती है क्योंकि नए रिश्ते को संभालने के लिए काफी खर्च उठाना पड़ता है। हां एक वक्त के बाद आर्थिक स्थिति जरूर संभल जाएगी, लेकिन दोस्त को ऐसी परेशानी बताने का कोई फायदा नहीं क्योंकि ये बातें हस्बैंड और वाइफ के बीच ही सीमित (Husband Wife Relation) होनी चाहिए।
2। आपसी झगड़े (fights between husband wife)
हर शादीशुदा जिंदगी में कुछ न कुछ कहासुनी जरूर होती है, हालांकि इन विवादों को दोस्तों के साथ शेयर करना रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्हें अपने रिलेशनशिप की खामियों (relationship flaws)से रूबरू कराना और भी मुश्किलें पैदा कर सकता है।
3। बेडरूम सीक्रेट्स
मैरिड लाइफ (married life tips)के बाद कुछ बेडरूम सीक्रेट्स (bedroom secrets)जरूर होते हैं जो हस्बैंड और वाइफ के बीच रहने चाहिए। अगर दोस्तों के बीच इसको शेयर करेंगे तो पर्सनल स्पेस के खिलाफ होगा। हां अगर किसी तरह का मेडिकल इस्यू है तो डॉक्टर से सलाह लें, दोस्तों से नहीं।
4। सास बहू के झगड़े
हर घर में सास और बहू के बीच तनातनी होती है, अगर आप भी इन झगड़ों से परेशान हैं तो बेहतर है कि इसे चारदिवारी में ही सुलझा लें, इसे दोस्तों के बीच ले जाना खतरनाक है क्योंकि बेवजह घर का क्लेश पब्लिक हो सकता है।