{"vars":{"id": "115072:4816"}}

7th Pay Commission DA Hike :  1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission DA Hike : कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे है। बता दें कि सरकार ने जनवरी में चार प्रतिशत डीए बढ़ाया था जिसके बाद बढ़कर डीए 50 प्रतिशत हो गया है। अब जुलाई फिर से महंगाई भत्ता बढ़ना (DA Hike) है। इस बीच ये उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी सरकार को तीसरा टर्म मिलने के बाद कर्मचारियों को खुश कर सकती है। 

 

Trending Khabar TV (7th Pay Commission latest update  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर। दरअसल सरकार जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ता (DA HIKE) बढ़ाएगी। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाती है। बता दें कि सरकार ने पिछली बार मार्च 2024 में मंहगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया था लेकिन इसे लागू 1 जनवरी 2024 से किया गया।

 

 

इसी तरह सरकार सितंबर-अक्टूबर में महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाएगी लेकिन उसे लागू 1 जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा। सरकार ने जनवरी में चार प्रतिशत डीए बढ़ाया, जिसके बात बढ़कर डीए 50 प्रतिशत हो गया है। अब फिर जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ना है। अब ऐसी उम्मीद कि जा रही है कि मोदी सरकार को तीसरा टर्म मिलने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Central Employees Dearness Allowance) 4-5 प्रतिशत बीच बढ़ सकता है। अगर ऐसा होगा तो महंगाई भत्ता Dearness Allowance) बढ़ाकर 53 से 55 प्रतिशत के बीच हो सकता है।

 

 

1 July से महंगाई भत्ता बढ़कर होगा 55 प्रतिशत?

ऐसी उम्मीद है कि सरकार महंगाई को देखते हुए महंगाई दर 4 से 5 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। अगर सरकार 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो कर्मचारियों का डीए 1 जुलाई को बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि अगर अभी तक के पिछले ट्रेंड्स देखें तो सरकार ने 1 जुलाई वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर-अक्टूबर तक ही किया है। इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद है लेकिन घोषणा जब भी हो लेकिन ये 1 जुलाई 2024 से लागू माना जाएगा।  

महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से इतनी बढ़ेगी सैलरी


अभी बेसिक सैलरी मूल वेतन 18,000 रुपये पर, 50% महंगाई भत्ते के तहत 9000 रुपये मिलते हैं। 5 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद महंगाई भत्ता 55% होने पर, यह बढ़कर 9900 रुपये हो जाएगा। इसका मतलब है कि महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि (DA Hike) के कारण कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 900 रुपये की वृद्धि होगी।
मूल वेतन (Basic Salary) : 18,000 रुपये
महंगाई भत्ता 50% : 9000 रुपये
महंगाई भत्ता 55% : 9900 रुपये
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी : 9900 – 9000 = 900 रुपये
मतलब कि महंगाई भत्ते (DA) की दर में 5% की वृद्धि के कारण केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 900 रुपये का इजाफा होगा।

केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ गया है एचआरए (HRA)

डीए 50% तक पहुंच गया तो सरकार ने एचआरए (House Rent Allowance) की दरों को X, Y और Z शहरों शहरों में बेसिक सैलरी (Basic Salary) का क्रमशः 30%, 20% और 10% तक रिवाइज कर दिया है। कर्मचारियों को दिया जाने वाला मकान किराया भत्ता उस शहर की केटेगरी पर निर्भर करता है। जिसमें वे रहते हैं। X, Y और Z प्रकार के शहरों के लिए HRA क्रमशः 27%, 18% और 9% था, जिसे बढ़ाकर 30%, 20% और 10% कर दिया है।