{"vars":{"id": "115072:4816"}}

लॉन्च हुई New Honda Amaze धमाकेदार कार, चेक करें कीमत और फीचर

New Honda Amaze : कार चलाने के शौकीन ग्राहकों के लिए होंडा (New Honda Amaze) गुड न्यूज लेकर आया हैं। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो  सकती हैं। हाल ही में लॉन्च हुई होंडा की नयी कार ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। कार में कई शानदार फीचर भी शामिल किए गए है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  : भारतीय बाजार में कारो की डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। कार कंपनी निर्माता भी समय-समय पर धांसू कारों को मार्केट में लॉन्च करती रहती है। ऐसे में होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी नई Honda Amaze को लॉन्च कर दिया है। यह कार अपने शानदार लुक और डिजाइन (New Honda Amaze) से लोगो के दिलों पर कहर बरसा रही है। इस कार में कई शानदार फीचर को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कार की कीमत की जानकारी खबर के माध्यम से।

 

 

 

 

कीमत और वारंटी 


नई होंडा अमेज को V, VX और ZX वेरिएंट में पेश  किया गया है।  कार की कीमत (New Honda Amaze)के बारे में बात करते हैं तो इसकी शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने नई अमेज पर्ण 10 साल तक की वारंटी भी दी   है। जबकि 3 साल की  स्‍टैंडर्ड वारंटी मिलती है जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है। नई Amaze का भारत में मुकाबला सीधे Maruti Dzire से होगा इस धमाकेदार  कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें ग्राहको को कई शानदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं।


नया डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स


कंपनी ने नई जेनरेशन अमेज में कई बड़े बदलाव किये हैं। डिजाइन (New Honda Amaze ka degine)के मामले में यह पुरानी अमेज से काफी बेहतर नजर आती है। फीचर्स की बात करें इस कार में Led प्रोजेक्‍टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग टचस्‍क्रीन, 7 इंच TFT डिस्प्ले टचस्‍क्रीन सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई शारदार फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहक भी इस कार को बेहद पंसद कर रहे हैं। होंडा ने ग्राहकों के लिए Subscription फ्री दिया जा रहा है। इस सब्‍सक्रिप्‍शन को पांच साल तक उपलब्‍ध करवाया जाएगा। इसमें 37 से ज्‍यादा फीचर्स को दिया गया है। जिसे स्‍मार्टवाच कनेक्टिविटी के साथ एक्‍सेस किया जा सकेगा।

 दमदार इंजन


नई जेनरेशन अमेज में 1.2 लीटर का हेवी दमदारी  इंजन दिया गया है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा भी मिलेगी। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज (New Honda Amaze ki mailege)मिलेगी। इंजन के मामले में यह कार ग्राहकों को निराश होने का मौका नहीं देगी।

गियरबॉक्स    ARAI माइलेज
मैनुअल वर्ज़न    18.65 किमी/लीटर
ऑटोमैटिक वर्ज़न    19.46 किमी/लीटर


कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स


कंपनी ने इस नई अमेज में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एचएसए, ईएसएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्‍यू रिकॉर्डर, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, स्‍पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्‍ड एक्‍सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स (New Honda Amaze ke features)को शामिल किया गया है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस कार का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।