{"vars":{"id": "115072:4816"}}

new bike launch : लॉन्च हुई धाकड़ Yamaha RX100, फटाफट करें बुकिंग

Yamaha RX100 Launch : यामाहा की बाइक (yamaha rx100 new model)को पंसद करते हैं और यामाह की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। यामाहा की सबसे पॉपुलर बाइक Yamaha RX100 मार्केट में अपनी धमाकेदार एंट्री कर चुकी है। इस बाइक का इंजन भी बेहद पावर फुल है। आइए जानते हैं बाइक की कीमत और फीचर की जानकारी खबर में। 

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : भारत देश में बाइकों का  क्रेज खूब बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में ग्राहको कि भी डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। बाइक निर्माता कंपनी भी हर दिन अपने धांसू बाइकों को मार्केट में लॉन्च करती रहती है। आप भी बाइक (rx 100 new bike launch date in india)खरीदने का प्लान कर चुके हैं तो हाल ही में लॉन्च हुई यामाह की धमाकेदार बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कुछ लोगो ने इस धमाकेदार बाइक की तो बुकिंग भी करनी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 

बुकिंग शुरू 

 


जानकारी के मुताबिक दावाा किया जा रहा है  कि यामाहा(rx 100 bike) आरएक्स 100 लॉन्च हो चुकी है। जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है। इतना ही नहीं इस बार कंपनी ने इसकी लीगेसी को भुनाने के लिए भले इसका नाम Yamaha RX100 रखा है, लेकिन इस बार इसमें फीचर्स और इंजन अपडेट किया गया है। यह बाइक ग्राहकों को भी खूब पंसद आ रही है। 

 

लॉन्च हुई शानदार Yamaha RX100


अगर आप यामाहा मोटर इंडिया की वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको इस बाइक के लॉन्च (Yamaha RX100 ke features)से जुड़ी कोई अपडेट सामने नहीं आई है। ना ही अब तक यामाहा ग्लोबल की ओर से Yamaha RX100 की वापसी को लेकर खुलकर कुछ कहा गया है।  हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि ये बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है। वैसे भी हाल के समय में Jawa, Yezdi और BSA जैसी क्लासिक बाइक्स ने भारतीय बाजार में  दमदार एंट्री  की है। 


1985 से 1996 में किया  राज


अगर बात पिछली Yamaha RX100 की जाए, तो इसे 1985 में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में यामाहा इसे जापान से इंडिया इंपोर्ट करती रही, लेकिन 1990 के दशक में आयशर मोटर्स ने इसे इंडिया में बनाने का लाइसेंस ले लिया और 1996 तक इसका प्रोडक्शन और सेल भारतीय बाजार में दिनो दिन बढ़ती ही जा रही है।  ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस बाइक को बेहद पंसद कर रहे हैं। 


Yamaha RX100  के शानदार फीचर 


Yamaha RX100 के पॉपुलर होने की सबसे बड़ी वजह इसका स्लीक डिजाइन(Yamaha RX100 ke features)  दिया गया है। वहीं इस बाइक में 98cc का 2-स्ट्रोक इंजन भी लगा हुआ है। जो उस समय के दौर में जबरदस्त पावर देता था। इस बाइक को इंडियन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।  इसकी सीट की हाइट से लेकर इसका हल्का वजन भारतीय कस्टमर्स को  बेहद पसंद आ रहा है। 

वहीं Yamaha RX100 ऐसे दौर में इंडिया आई, जब यहां 2-व्हीलर्स में स्कूटर को पसंद किया जाता था और Bajaj Chetak की बादशाहत कायम थी।  Yamaha RX100 ने सड़कों से चेतक की बादशाहत को खत्म करने का काम किया, क्योंकि अपने हल्के वजन के चलते ये स्कूटर के मुकाबले बढ़िया माइलेज देती थी।