{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Oil Heater या नॉर्मल हीटर कौन सा रहेगा बेस्ट, चेक करें डिटेल

Heater For Room : अक्सर देखने में आता है कि ज्यादातर लोग हीटर खरीदने के बाद इस बात का अफसोस करते है कि उन्होंने रूम के लिए गलत हीटर खरीद को  लिया है। ऐसे में आज हम आपके सामने रूम हीटर की  कुछ जानकारी लेकर आए हैं। हम आपको बताने वाले है की आपको कौन सा रूम हीटर खरीदना सबसे बेस्ट हो सकता है। Electric Heater और Oil Heater दोनों के ही अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। आइए जानते है विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : ठंड का मौसम आते ही लोग रूम के लिए Heater खरीदने  के लिए सोचने लगते हैं। अगर आप भी रूम हीटर खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें की मार्केट में ग्राहकों के लिए नॉर्मल इलेक्ट्रिक हीटर और ऑयल हीटर दोनों ही उपलब्ध हैं। आज हम आपको बताने वाले है कि आपके लिए कौन सा रूम हीटर खरीदना(oil heater for room) ही  सबसे सही साबित होगा।  आइए जानते है खबर के माध्यम से रूम हीटर की पूरी जानकारी। 

 

 

 

 

नॉर्मल हीटर और  Electric Heater


नॉर्मल हीटर  की तुलना में Electric Heaters बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं, जिससे रूम जल्दी गर्म(electric heater price) होने लगता है, इसके अलावा नॉर्मल हीटर आमतौर पर ऑयल हीटर की तुलना सस्ते होते हैं। इलेक्ट्रिक हीटर का आकार छोटा होता है और ये हीटर हल्के होते हैं, जिन्हें आसानी से एक रूम से दुसरे रूम में आसानी से ले जाया जा सकता है। यह हीटर वजन के मामले में भी बेहद हल्के होते हैं। 

फायदें और नुकसान

हीटरों के  नुकसान और फायदों के बारे में बात करते है तों नार्मल हीटर के मुकाबले  इलेक्ट्रिक (electric heater vs oil heater)हीटर बिजली की ज्यादा खपत करता है। आइए अब जानते हैं कि ये हीटर आखिर काम कैसे करता है। इस तरह के हीटर में ब्लोअर और स्प्रिंग का यूज किया जाता है, जो गर्म होकर गर्म हवा देता है। और आपके रूम को आसानी से गर्म कर देता है।  नॉर्मल हीटर की वजह से त्वचा शुष्क होने लगती है जिससे स्किन फटने का भी खतरा  बना रहता है। ऐसे में नॉर्मल हीटर का यूज ज्यादा करने से मना किया जाता है। 

ऑयल हीटर का फायदा


हम आपको बता दें कि ऑयल हीटर ऑयल (oil heater for room) के प्रोसेस से चलता है, इसमें करंट के जरिए ऑयल गर्म होने लगता है। इस तरह का हीटर धीरे-धीरे गर्म होता है लेकिन रूम लंबे समय तक गर्म रखता है। ये हीटर हवा को शुष्क नहीं करता जिससे स्किन की दिक्कत नहीं होती है और आपकी त्वचा खराब होने से बची रहती है। 

ऑयल हीटर 


हीटरों के नुकसान की बात की जाए तो  नॉर्मल हीटर की तुलना ऑयल हीटर(oil heater benefits) को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में हम आपको बताने वाले है कि आपके लिए  कौन सा बेहतर है, यह आपके घर के आकार, बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है।

हीटर के जरूरी टिप्स

किसी भी तरह का हीटर यूज करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी  होता है। 
हीटर को आसानी से जलने वाली चीजों (electric heater vs oil heater) से हमेशा दूर ही रखना चाहिए।  


 

अगर आप सो रहे हैं तो ऐसे में  हीटर को हमेशा रखना बंद रखना चाहिए। 
आप अपने बच्चों को भी  हीटर से दूर रखें