{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Inverter AC और Non Inverter AC में क्या है अंतर, 90 प्रतिशत लोगों को नही हैं जानकारी

AC Buying Guide : गर्मी ने लोगों को इतना परेशान कर दिया हैं। कि लोग पूरा - पूरा दिन एसी चलाते हैं और ज्यादातर लोगों के घरों में एसी लगा हुआ है अगर आप भी AC खरीदे का प्लान बना रहे हैं तो क्या आप जानते हैं। कि पहले ये नॉन-इन्वर्टर एसी और इन्वर्टर एसी में से कौन का एसी बेहतर हो सकता हैं और क्या आप इनके बीच का अंतर (Differencebetween Inverter AC vs Non Inverter AC) जानते हैं। अगर नहीं, तो एक छोटी सी गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है। तो आइए आपको बताते हैं कि कूलिंग, बिजली की खपत और कीमत के हिसाब से इनवर्टर और नॉन-इन्वर्टर में क्या अंतर है?
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देशभर में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. इस बार पारा 454 के पार पहुंच गया है. गर्मी का मौसम चल रहा है और चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कोई अपने घर के लिए नया कूलर खरीद रहा है तो कोई नया एसी खरीद रहा है. अगर आप भी अपने घर के लिए नया एयर कंडीशनर (AC) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Inverter AC और नॉन-इन्वर्टर AC में क्या अंतर (Difference between non-inverter AC and inverter AC) है?


अगर आप भी नया एयर कंडीशनर (new air conditioner) खरीदने जा रहे हैं। तो एक बार जानें पहले यह जान लें कि नॉन-इन्वर्टर एसी और इन्वर्टर एसी में क्या अंतर है और कौन सा खरीदना आपके लिए फायदेमंद है? आपको इस सवाल का जवाब पता होना चाहिए, नहीं तो आपका पैसा डूब सकता है। चाहे Window AC हो या फिर Split AC, नया एयर कंडीशनर लेने से पहले इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर के बीच का फर्क (difference between Inverter and non-inverter AC) समझना जरूरी है।


Non-Inverter AC और Inverter AC Cooling


इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर (Inverter and non-inverter AC) में से कौन सा एसी कमरे में तेजी से कूलिंग कर सकता है? इनवर्टर एसी की बात करें तो इस एयर कंडीशनर का काम कंप्रेसर की मोटर स्पीड को रेगुलेट करना होता है। इसी कारण रूम ठंडा होने पर इनवर्टर एसी का कंप्रेसर (inverter ac compressor) कम स्पीड पर चलाता रहता है लेकिन बंद नहीं होता। वहीं, नॉन-इवर्टर एसी की बात करें तो इस एसी का काम ठीक इसका उलटा है।


Non-Inverter AC और Inverter AC Price


आपको बता दें कि नॉन-इन्वर्टर की तुलना में इनवर्टर एसी खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। एयर कंडीशनर (air conditioner) आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आसानी से मिल जाएंगे।


Non-Inverter AC और Inverter AC power saving


अगर एसी की खरीदारी करते समय आप थोड़ी सी समझदारी दिखाएंगे तो एसी खरीदने के बाद हर महीने का मोटे बिजली बिल का बोझ (heavy electricity bill burden) कम कर सकते हैं। नॉन-इन्वर्टर एसी खरीदकर आप लोग शुरुआत में तो पैसे बचा लेंगे लेकिन हर महीने आपको इन्वर्टर एसी की तुलना ज्यादा बिजली बिल भरना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्वर्टर एसी की तुलना नॉन-इन्वर्टर एसी बिजली की ज्यादा खपत (High power consumption of non-inverter AC) करता है।