{"vars":{"id": "115072:4816"}}

नवंबर में धूम मचाने आ रहा है Vivo का धाकड़ फोन, कैमरा भी शानदार

Vivo Y300 Launch Date and Price : आप भी वीवो के फोन को पंसद करते है ऐसे में कम कीमत  में अच्छे फीचर वाला फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद  काम की साबित हो सकती है। हम आपको बताने जा रहे है की कुछ ही दिनों में वीवो का धांसू फोन मार्केट मे तहलका मचाने आ रहा है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप भी कम कीमत में अच्छे फीचर वाला स्मार्टफोन (Vivo Y300 launch in India) खरीदने के बारे में मन बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की जल्द ही मार्केट में वीवो  का स्मार्टफोन अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाला है। ग्राहक भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फोन के फीचर भी खूब कमाल के होंगे  जो ग्राहकों को भी बेहद पंसद आएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से फोन की कीमत और फीचर के बारे में पूरी जानकारी डिटेल सहित। 

 

 

 

फोन में शानदार  लो-लाइट फोटोग्राफी

 


वीवो Y300 में मेटेलिक फ्रेम के साथ एक बॉक्सी डिजाइन है। कंपनी ने बताया  है कि वीवो  फोन में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे डार्क पर्पल, सी ग्रीन और ग्रे । कंपनी ने अभी तक इन वेरिएंट के मार्केटिंग नामों का खुलासा नहीं किया है। फोन के बैक पैनल में एक दिलचस्प कैमरा दिया गया है।  वीवो Y300 में बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए ऑरा लाइट्स की सुविधा भी ग्राहकों को दी गई है।

Vivo Y300 की कीमत

 
बैक पैनल पिछलेकी डिजाइन  साल लॉन्च (Vivo Y300 launch) किए गए अपने वीवो Y200 से काफी अलग होगा  है। क्योंकी  वीवो Y200 की कीमत 20,000 रुपये से कम थी, इसलिए उम्मीद  की जा रही है कि ये थोड़ी ज्यादा कीमत यानी 25,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में  भी आ सकता है।  फोन के लॉन्च डेट और डिजाइन को छोड़कर, कंपनी ने फोन की अन्य डिटेल्स के बारे में भी कोई जानकारी नही दी है। लेकिन लीक और टीजर इमेज से पता चलता है कि Y300 में टाइटेनियम जैसे एलिमेंट्स के साथ एक खास और बेहतर डिजाइन होगा, जो ग्लोबल लेवल पर पेश किए गए पहले मॉडल वीवो V40 लाइट की याद दिलाता है।


Vivo Y300 के खास स्पेक्स और फीचर्स


वीवो Y300 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद (Vivo Y300 ke featurers) की जा रही है जो 1080 x 2400 पिक्सल पर फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। लीक हुई जानकारी  के मुताबिक , बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेट-अप 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस होने की संभावना की जा रही है।  फोन में आपको प्राइमरी कैमरा Sony IMX882 सेंसर का यूज किया गया है  , जो डिटेल्ड पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए बेहतरीन है।


 

5,000mAh की पावरफुल  बैटरी 

अगर आप भी  सेल्फी के शौकीन है तो वीवो के फोन में आपको  सेल्फी के लिए, Y300 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (Vivo Y300 ks cemra)भी दिया गया है, जो इसे अपनी रेंज के कई अन्य मॉडल्स से बेहद ही अलग बनाएगा। आने वाले  मिड-रेंज स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम होने की  उम्मीद  की जा रही है। इसके अलावा, आपको फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी होने की उम्मीद की जा सकती है।

कनेक्टिविटी के खास  फीचर्स


Vivo Y300   फोन मे आपको में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी के कुछ ऑप्शन भी  दिए गए हैं। Android 14 पर बने FunTouch OS 14 पर चलने वाले इस डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर भी लगे हुए  हैं और इसमें डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग है। इसमें बायोमेट्रिक एक्सेस के लिए अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया  है जो इस फोन को और भी बेहतर बनाने में मदद करता है।