{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Vayve EVA : जल्द लॉन्च होगी भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में जबरदस्त रेंज 

Vayve EVA: नये साल में अगर आप इलेक्ट्रिक कार घर लाना चाहते हैं तो आपको बता दें जल्द ही मार्केट में धांसू इलेक्ट्रिक (Vayve EVA)कार की जबरदस्त एंट्री होन वाली है। कंपनी इस कार को बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने वाली है। सिंगल चार्ज में कार ग्राहको को जबरदस्त रेंज भी ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं इस कार को कंपनी कब लॉन्च करने वाली है और इसमें क्या कुछ खास मिल सकता है।  

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : 2025 नया साल आने के उपलक्क्ष में भारतीय बाजार में एक से बढकर एक धमाकेदार कार की एंट्री होन वाली है। ऐसे में अगर आप सही से दाम में इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार (Vayve EVA) अगले महीने में लॉन्च होगी। इस कार  की रेंज भी काफी कमाल की  है। कंपनी ने इसमें कई धांसू फीचर ऐड किए है। माना जा रहा है की बजट के मामले में भी ये कार ग्राहाको को निराशा का मौका नहीं देगी।

 

 

 

 


सोलर इलेक्ट्रिक कार की खासियत


सोलर इलेक्ट्रिक कार जबरदस्त कार है जिसे डेली के काम को पूरा करने के लिए यूज  में भी लाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक नई सोलर इलेक्ट्रिक कार को मेट्रो सिटीज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इस कार की खास बात तो ये है की ये कम जगह में भी बेहद आसानी से निकल जाती है। साथ ही इस कार  को भीड़-भाड़ वाली जगहो पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। इस कार को कम जगह पर भी का  आसानी से पार्क कर सकते हैं। 

फुल चार्ज में इतनी होगी रेंज 


कार की रेंज को लेकर बात करते हैं तो कंपनी का कहना हैं कि बार फुल चार्ज पर ये कार 250 किलोमीटर तक की रेंज (solar electric car ki range)ऑफर कर रही है। कंपनी का दावा है करती है कि इस नयी सोलर कार के रूफ पर लगे सोलर पैनल की मदद से एक साल में ये गाड़ी 3 हजार किलोमीटर तक चलाई जा  सकती है। ये कार अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इस कार को अगर 5 मीनट के चार्ज  पर चलाते हैं तो आप इस कार में 50 किलोमीटर तक की ड्राइविंग कर सकते हैं। साथ ही कंपनी इस कार को कई शानदार फीचर के साथ पेश करने वाली है। इस कार में जगह की कोई कमी आपको देखने को नहीं मिलेंगी। 

बस इतने पैसे में चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार 


कंपनी दावा करती हैं कि 0.50 पैसे के खर्च पर ये इलेक्ट्रिक कार एक किलीमीटर चलेगी। सिर्फ 5 सेकंड में यह 0 से 40 की रफ्तार पकड़ सकती है फीचर्स की बात करें  तो  कंपनी इस कार में भर-भरकर फीचर देने वाली है। वहीं कार की टॉप स्पीड(Vayve EVA solar electric car ki speed ) 70kmph है। इस कार की रनिंग कॉस्ट भी काफी है। इस कार में आपको  स्मार्टफोन चार्ज करने जैसा फीचर भी मिल जाएगा। ऐसे में आप स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।  कनेक्ट कर सकते हैं।

Vayve Solar कार की कीमत 


कार की कीमत को लेकर बात करते हैं तो Vayve Solar कार की कीमत (Vayve EVA solar electric car ki keemat)करीब 10 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।  यह भी  बता दें कि इस कार की कीमत को लेकर  कंपनी की तरफ से इस  के बारे में कोई जानकारी  नहीं  हासिल हुई है। अब अगर यह कार अपने फाइनल प्रोडक्शन मॉडल में लॉन्च की जाती है तो ये कार ग्राहको को कम कीमत  में खरीदने को मिल सकती है।  ऐसे में ये देखा जाएगा की ये कार ग्राहको के दिलों में अपनी जगह बनाने का काम करती है या नहीं।