{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Used Car : Maruti Swift के टॉप मॉडल की करे खरीद, यहां मिल रही बेस्ट डील

Used Cars : हाल फिलहाल में अगर आप न्यू कार (Maruti Swift )खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट आपको पेरशान कर रहा है। तो ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी कार की जानकारी लेकर आए हैं। जो आपको बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल जाएगी। कम कीमत में इसमें आपको ढेरों फीचर भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कार की कीमत खबर के माध्यम से।

 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : भारत में मारुति सुजुकी कंपनी बेस्ट कार कंपनी में से एक है जो ग्राहको को समय-समय पर एक से एक मॉडल कार उपलब्ध कराती है। ग्राहक भी इस कंपनी की कार को बेहद पंसद करते हैं। ऐसे में अगर आप नयी कार लेने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप इस कंपनी की बेहद कम कीमत वाली Spinny कार पर नजर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस धांसू कार को आप कितनी किमत (swift at half price)में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट का दमदार इंजन


 जिन लोगों का बजट एक नई कार खरीदने का नहीं है वो लोग पुरानी कार खरीद पर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। Spinny पर साल 2014 मॉडल की मारुति सुजुकी स्विफ्ट ZXI (पेट्रोल) उपलब्ध है।  कार की कीमत की जानकारी ली जाए तो इसकी कीमत (second hand swift car ki keemat)3.68 लाख रुपये है। यह कार कुल 67,000 किलोमीटर चली है। नई दिल्ली में यह कार उपलब्ध है। इसका कार का RTO दिल्ली का है।  कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है और यह मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह थर्ड पार्टी Insurance के साथ आती है। यह कार साफ़-सुथरी है। इस डील के बारे में अधिक जानकारी के लिए Spinny से संपर्क कर सकते हैं।


Spinny कार की कीमत


कम कीमत (spinny car price)में ये कार आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकती है। Spinny पर ही एक और साल 2016 मॉडल की स्विफ्ट ZXI (पेट्रोल)उपलब्ध है। जिसकी कीमत 4.51 लाख रुपये है। यह कार कुल 46,000 किलोमीटर चली है। यह कार गुरुग्राम में आपको मिल जाएगी। कार में RTO हरियाणा का दिया गया है। ये कार काफी शानदार कार है। कार का इंजन दमदार है। इसमें आपको  1.2L का पेट्रोल इंजन मिल रहा है। साथ ही इसमें आपको कई फीचर (spinny car ke features)भी मिल जाते हैं। यह मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह थर्ड पार्टी Insurance के साथ आपको खरीदने को मिल जाती है। इस कार का लुक काफी कमाल का है।  

 कार खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान


आप अगर पुरानी कार की खरीद करते हैं तो आपको इसे  (used car khirdte waqt kin baato ka dhyaan rakhe)खरीदते समय कुछ बातों का खास  ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये आपके लिए काफी नुकसान दायक हो सकता है।  अगर आप पुरानी कार की खरीद करते हैं तो आपको कार चला कर देख लेनी चाहिए। ऐसे में अगर आपको कार में सब कुछ ठीक नजर आता हैं तो ही आप कार की डीन फाइन्ल करें। इसके साथ ही गाड़ी के टायर्स को भी चेक करें। कार के सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी की बॉडी को भी चेक करें। अगर  फीर भी इसमें आपको कोई परेशानी नजर आती हैं तो आप इस बारे में तुरंत डीलर से बात करें।