{"vars":{"id": "115072:4816"}}

upcoming Creta EV :  जल्द लॉन्च होगी धांसू  हुंडई क्रेटा EV, सिंगल चार्ज में देगी जबरदस्त ड्राईविंग का मजा 

Creta EV : इलेक्ट्रिक कार को पंसद करते है और आप हाल ही में न्यू इलेक्ट्रिक (Creta EV) कार को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। हम आपको बताने वाले है की हुंडई मोटर इंडिया अब अपनी नई क्रेटा EV को भारतीय बाजार में  लॉन्च करने वाली है। कार के फीचर भी खूब कमाल के बताए जा रहे हैं। आइए  जानते है कार की कीमत और फीचर की जानकारी।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  भारतीय कार बाजार में  कारो का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ग्राहकों द्वारा कारों की डिमांड भी बेहद देखने को मिल जाती है। बढ़ती हुई मांगो को देखते हुए  अब हुंडई मोटर इंडिया अब अपनी नई क्रेटा EV को भारतीय बाजार (2025 Hyudnai Creta EV) में लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर चुके हैं तो हुंडई मोटर की कार खरीदना ही आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 


फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा


हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है की हुंडई की एसयूवी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। क्रेटा EV में 45kWh बैट्री पैक का यूज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह कार कम से कम करीब 450 किलोमीटर की दूरी तय करती है।  जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 350 किलोमीटर होने का अनुमान लगाया जा सकता  है। हुंडई क्रेटा EV में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का  टॉर्क जनरेट कर सकती है। यानी डेली यूज़ के साथ इसको लंबी दूसरी पर भी लेकर जा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में  फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी जा रही है।  

 

 

कितनी होगी कीमत


नई Hyundai Creta EV की कीमत (Creta EV ki keemat)के बारे में बात की जाए तो कार की संभावित कीमत करीब 18 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है। कार में  सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग्स, दिए गए है । लॉक ब्रेकिग सिस्टम, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।इस गाड़ी का सीखा मुकाबला Nexon ev से होने वाला है।

 

Hyundai Inster EV का रहेगा इंतजार


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की  हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी नई कार को  Inster EV नाम से एक  इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। लेकिन इसे अगले साल के अंत तक या फिर 2026 में पेश की जाने की उम्मीद की जा सकती है। कार को आने  वाली अन्य कारो की कीमत के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च (Hyundai Inster EV ki lunching) की जाने वाली है। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच EV से होने वाला है।

Inster EV की कीमत 


यह एक बेसिक मॉडल होगा जो एंट्री लेवल सेगमेंट में आएगा। कार की  रेंज भी 300 किलोमीटर के आस-पास रह सकती है।  सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। Inster EV की कीमत (Inster EV k eprice) 8-10 लाख रुपये तक की रहने की उम्मीद की जा सकती  है। ऐसे में दावा किया जा रहा है की कार के फीचर और कीमत को देखते हुए  हुंडई की ये नई ev भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है।