{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Maruti की इन धमाकेदार गाड़ियों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, ऑफर स्टॉक क्लियर होने तक, फटाफट से उठा लें मौके का फायदा 

Maruti Suzuki Car Discount : हाल फिलहाल में आप न्यू कार(Maruti Suzuki)खरीद कर घर लाना चाहते हैं। ये खुशखुबरी हम आपके लिए लाएं है। मारूति कंपनी इस समय अपनी धाकड़ गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। इन गाड़ियों की माइलेज भी बेहतरीन है। साथ ही इन गाड़ियों  के इंजन भी दमदार है। अगर आप मारूति की कोई भी कार की खरीद करते हैं तो आपको लाखों पैसों की बचत करने का मौका मिल जाएगा। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : जनवरी महीने में अगर आप एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो महीने आपको कार की खरीद करने पर  भारी पैसों की बचत होने वाली है। क्योंकि बात दें कि इस महीने मारुति सुजुकी अपनी कारों पर लाखों रुपये का छप्परफाड़  डिस्काउंट(Maruti Suzuki Car Discount)  दे रही है।  Baleno से लेकर Invicto कार की खरीद करने पर आपको लांखों रूपये की बचत करने का मौका मिल जाएगा। कम कीमत में इसमें आपको ढेरों फीचर भी मिल जाएंगे। इन कार का इंजन दमदार हैं जो हर मौसम में बेहतर परफोर्मेंस देने में मददगार है। आइए जानते हैं कि कंपनी कौन-कौन सी गाड़ियों पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। 

मारुति ने दिया पुराने स्टॉक पर भारी


मारुति सुजुकी अपनी फैमिली कार Invicto पर इस समय काफी अच्छा डिस्काउंट (Invicto car par discount offer)ऑफर पेश कर रही है। जिसके जरीए आप कार मामूली सी कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। कम कीमत में कार में भी आपको सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाएंगे। अगर आप इस महीने में कार की खरीद करने जाते हैं तो आपको काफी पैसों की बचत करने का मौका मिल जाएगा।  इस कार पर आप पूरे 2.15 लाख रुपये (Invicto car ki keemat)तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर इसके  साल 2024 मॉडल पर दिया जा रहा है। जबकि साल 2025 में आप इस मॉडल को खरीदते हें तो आप  आप पूरे 1.15 लाख रुपये तक की बचत कर  सकते हैं।

 ये भी पढ़ें-  Supreme Court : प्राइवेट प्रोपर्टी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,  9 जजों की बेंच ने कही महत्वपूर्ण बात


Jimny SUV पर भी हेवी डिस्काउंट ऑफर 


Jimny SUV पर भी इस महीने में भारी डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल जाएगा। आप इस गाड़ी पर पूरे(Jimny SUV ke rate) 1.90 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस महीने खरीदने की सोच रहे हैं तो  साल 2025 मॉडल पर आप पूरे 25 हजार रुपये तक की बचत करने का मौका मिल जाएगा। इसमें भी आपको कई फीचर मिल रहे हैं। कार में आपको सेफ्टी के तौर पर भी कई शानदार फीचर मिल रहे हैं।  यह यह ऑफर इसके साल 2024 मॉडल पर दिया जा रहा है। जबकि ये दोनों ही कारें मारुति सुजुकी की सबसे फ्लॉप कारें हैं। इनकी कीमत ज्यादा होने के कारण इनकी बिक्री में इजाफा नहीं हो पाया ऐसे में कंपनी के पास इन कारों का स्टॉक बचा हुआ है। अपने पूराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए ही कंपनी  ने ग्राहको को हेवी डिस्काउंट (Jimny SUV par kitna milega discount)दे रही है। यह भी बता दें कि कार खरीदने से पहले कार  में ड्राइव जरूर करें।   


Jimny में 1.5 लीटर का दमदार इंजन 


इंजन की बात करें तो Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन(Jimny SUV ka engine) दिया है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह 16.94 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है लेकीन बॉडी सॉलिड है। हर मौसम में इस कार का इंजन ग्राहकों को निराश होने का मौका नही देता। 

इन गाड़ियों पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट


इन डिस्काउंट (stock clear discounts)ऑफर को ध्यान में रखते हुए अब मारुति सुजुकी भी अपनी ग्रैंड विटारा पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। ये एक  माइल्ड हाइब्रिड एसयूवी है।  इस महीने आप इसे खरीदते हैं तो  1.13 लाख रुपये का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी अपने पुराने स्टॉक को क्लियर (Maruti Suzuki stock clear)करने में लगी हुई है। ऐसे में  Ignish पर 77100 हजार रुपये तक की बचत करने का मौका मिल जाएगा।  जबकि बलेनो कार खरीदने पर आपको पूरे 62100 रुपये की बचत हो रही है। साथ में ही CIaz पर भी 60,000 रुपये का हेवी बंपर ऑफर मिल रहा है। इतना ही नहीं  Fronx Turbo पर 50,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। यह भी बता दें कि इन धमाकेदार कार पर मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को 31 जनवरी तक ही मिलेगा।