{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Tips For Monsoon : बारिश में लगातार बाइक-स्कूटर भीगने से हो सकते हैं खराब, इन स्पेयर पार्ट्स में आ सकती हैं दिक्कतें

Bike-Scooter care in monsoon: मानसूनी सीजन शुरू हो चुका हैं। ऐसे में अगर आप भी बाइक-स्कूटर को ऐसी जगह पार्क करते हैं जहां सीधे बारिशों का पानी पड़ता है तो इस गलती को करने से आपको बचना चाहिए। ऐसी गलती करने से आपको भारी नुकसान हो सकता हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अब बारिशों का मौसम चल रहा है, ऐसे में पानी के कारण आपकी महंगी बाइक को नुकसान पहुंच सकता है।लगातार पानी के संपर्क में आने से इनके पार्ट्स में खराबी आ सकती है। आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं हैं जिन्से आप अपनी बाइक या स्कूटर को बारिश से होने वाले नुकसान से(Bike-Scooter care in monsoon) बचा सकते हैं।

 


ये पार्ट्स हो सकते हैं खराब


अगर आपकी स्कूटर या बाइक लंबे समय से खड़ी है तो पानी से वाहन के कई हिस्सों पर जंग लगने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है। अगर एक बार जंग लग जाएं  तो पार्ट खराब और कमजोर होकर टूट भी सकता है।अगर आपका वाहन लंबे समय से बारिश में खड़ा है तो पेंट को काफी नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि बारिश के पानी(scooter care in monsoon) में कई चीजें मिक्स होकर आती हैं, जो पेंट पर चिपक पर उसके खराब कर सकती हैं।


इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को भारी नुकसान 


इसके अलावा बारिश के पानी से स्कूटर या बाइक के कुछ इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को भारी नुकसान पहुंच सकता है इससे आपके वाहन को स्टार्ट करते समय शार्ट-सर्किट हो सकता है और ये पार्ट्स पूरी तरह से डैमेज हो सकते हैं। लगातार बारिश के पानी की वजह से वाहनों के टायरों को भी काफी नुकसान हो सकता है। इससे टायर्स की ग्रिप पर (monsoon tips for vehicles)बुरा असर पड़ता है। इसलिए जितना हो सके बारिश से इन्हें बचा कर रखें।


ब्रेक पैड्स को भी हो सकता हैं नुकसान 


इतना ही नहीं बारिश के पानी की वजह से स्कूटर और बाइक के ब्रेक पैड्स को भी काफी नुकसान हो सकता है(parking bike in rain), जिससे इन्हें चलाते समय राइडिंग के दौरान ब्रेकिंग पर असर पड़ सकता है और हो सकता है कि ब्रेक्स ही न लगें।

बारिश से कैसे रखें सुरक्षित


बारिश पर तो किसी का बस नहीं चल सकता, क्योंकि ये नेचर है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो बारिश के वाहन को बचाया जा सकता है। जहां तक संभव हो सके वाहन को ऐसी जगह पार्क करें जहां बारिश का पानी सीधा संपर्क में न आ सके। आप वाटरप्रूफ कवर की मदद से सकते हैं। इसके अलावा (scooter care in monsoon)आप शेड लगवा कर अपने वाहन को पार्क कर सकते हैं। बस ये कुछ काम करने से आपकी बाइक और स्कूटर बारिश के पानी से बच सकती है