{"vars":{"id": "115072:4816"}}

इस धाकड़ SUV कार ने Maruti Brezza के छुड़ाएं छक्के, बिक्री में बन गई No.1

SUV Car Under 7 lakhs: आजकल कार हर घर की जरुरत बन गयी है। दरअसल, त्योहारों के सीजन में तो कारों की जमकर बिक्री देखी जाती है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन एक नयी कार लेने की प्लानिंग (best mileage cars in India) कर रहे है तो आज इस खबर में हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो ब्रेज़्ज़ा को कड़ी टक्कर देकर ग्राहकों की पहली पसंद बन गयी है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके फीचर्स के बारे में-

 

 Trending Khabar tv (ब्यूरो)।  जब से हुंडई नए अवतार में आई है तब से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। क्रेटा ने एक बार फिर बिक्री का नया रिकॉर्ड कायम किया है। लगातार इस SUV का क्रेज (cheapest SUV cars) बढ़ रहा है। बिक्री के मामले में इसने Brezza और Punch को भी पीछे छोड़ दिया है। Hyundai Creta की पिछले महीने (October 2024 Car discount) 15,902 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि बीते साल कंपनी ने इसकी 12,717 यूनिट्स की बिक्री, ऐसे में यह सबसे ज्यादा बकने वाली SUV बन गई है।

 

वहीं टाटा मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की पिछले महीने 15,322 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी है। तीसरे नंबर पर टाटा पंच रही है जिसकी पिछले महीने 13,339 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आइये जानते हैं हुंडई क्रेटा के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में…

ये भी पढ़ें- 7th pay commission: महंगाई भत्ते पर लेटेस्ट अपडेट, केंद्रीय कर्मचारियों को धनतेरस से पहले मिलेगा ये तोहफा

जानें कीमत और खासियत

हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से लेकर 20.15 लाख रुपए तक जाती है जबकि क्रेटा एन लाइन की कीमत 16.82 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है। कीमत के मामले में यह वैल्यू फॉर मनी (hyundai creta price) साबित जरूर होती है लेकिन आफ्टर सेल्स सर्विस के मामले में यह जेब पर बहुत भारी भी पड़ती है। सिटी ड्राइव हो या हाईवे क्रेटा निराश नहीं करती।

फैमिली क्लास की बनी पहली पसंद

हुंडई क्रेटा अपने डिजाइन  के  दम पर ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। यह फ्रेश लुक में है। डायमेंशन की बात करें तो क्रेटा की लम्बाई 4300 mm, चौड़ाई 1790 mm,उंचाई 1635 mm और व्हीलबेस 2610mm  है। क्रेटा के फ्रंट में स्पोर्टी रेडिएटर ग्रिल (Hyundai Creta features) और सेफ्टी के लिए यहां  कैमरा दिया है। इसमें कनेक्टेड DRL के साथ LED हेडलैंप भी मिल जाते हैं।

रियर में यहां स्पोर्टी टेल गेट, ऊपर की तरफ शार्क फिन एंटीना,स्पोइलर, रूफ रेल और कनेक्टेड LED टेल लैंप मिल जाते हैं। क्रेटा का  केबिन रूमी है, यहां बढ़िया स्पेस मिलता है इसमें 5 लोग इसमें आसानी (cheapest 7 seater car) से बैठ सकते हैं। लंबी दूरी के लिए यह एकदम बढ़िया एसयूवी है।

ये भी पढ़ें- Income Tax Notice : इनकम टैक्स भरने वाले 15 तारीख तक रूकें, वरना घर आ सकता है नोटिस

मिलेंगे तीन दमदार इंजन ऑप्शन

1.5L MPi पेट्रोल इंजन

  • इंजन: 1497 cc

  • पावर: 115 PS

  • टॉर्क 144Nm

  • गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैन्युअल /iVT

1.5L U2 CRDi डीजल

  • इंजन: 1493cc

  • पावर: 116 PS

  • टॉर्क 250Nm

  • गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक

1.5L टर्बो GDi पेट्रोल

  • इंजन: 1482 cc

  • पावर: 160PS

  • टॉर्क 253Nm

  • गियरबॉक्स: 7 स्पीड DCT