{"vars":{"id": "115072:4816"}}

2024 Best Scooter  : लॉन्च हुए ये 3 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी कई खुबियां

2024 Best Scooter : अगर आप अपने डेली यूज के लिए शानदार इलेक्ट्रिक (TVS Jupiter 110 )स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती हैं। हम आपको एक से बढकर एक बढिया स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी किफायती साबित होंगे। इन स्कूटर के जरीए आप अपने घर के जरूरी काम को आसानी निपटा सकेंगे। आइए जानते हैं धांसू स्कूटर की जानकारी डिटेल में 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारत देश में टू–व्हीलर  की मांग दिनों दिन बढती ही रहती है। ऐसे में कंपनी ने बाइको के साथ ही  इस साल भारत में कई (electric scooter)स्कूटर भी  लॉन्च  कर दिए है। हम यहां इलेक्ट्रिक स्कूटर  की बात कर रहे हैं जो छोटी दूरी का सफर तय करने के लिए बेस्ट माने जाते हैं। हम आपको ऐसे टॉप स्कूटर की जानकारी देने जा रहे हैं। जिन्हें आप डेली यूज में आसानी से ला सकते हैं।  इन स्कूटर को कंपनी ने फैमिली को ध्यान में रखते हुए  बनाया है। आइए जानते है इन स्कूटर के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक । 

 

 

 

 

 

 

TVS Jupiter 110 की कीमत 


TVS Jupiter 110 भी आपके लिए काफी बेस्ट स्कूटर है। कंपनी TVS ने नया Jupiter स्कूटर बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्कूटर की कीमत को लेकर बात करते हैं तो आप इस स्कूटर(TVS Jupiter 110 की कीमत) 73,700 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। नया जुपिटर पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है। स्कूटर में दिए  USB पोर्ट की मदद से आप अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं। Jupiter 110 में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएगे। 

TVS Jupiter 110 के फीचर 

वहीं इस स्कूटर में सेफ्टी (TVS Jupiter 110 ke safty features) की बात करते हैं तो आपको इसमें इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा भी मिलती है। नए जुपिटर में बेस्ट इन क्लास स्पीडोमीटर दिया है, इसमें कई फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इनमें आपको सामान रखने के लिए काफी जगह भी मिल रही है। इसकी सीट के नीचे 33 लीटर का स्पेस आपको मिल रहा है। जहां पर आप भरपूर सामान रख सकते हैं।  कुल मिलाकर यह वैल्यू फॉर मनी स्कूटर है। 

Ather Rizta की कीमत और फीचर 


छोटी दूरी के लिए स्कूटर ज्यादा फायदेमंद होते हैं। एथर एनर्जी ने साल 2024 में फैमिली को ध्यान में रखते हुए अपना नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है।  यह स्कूटर आपको दो वेरिएंट में खरीदने को मिल रहा है। इस स्कूटर में भी आपको काफी स्पेस देखने को मिल रहा है। आप दो हैलमेट इसमें आसानी से रख सकते हैं। फीचर के मामलें में भी ये किसी से कम नहीं पड़ता । फीचर्स की बात करें तो Rizta में 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलती है जिसमें आपको नोटिफिकेशन अलर्ट्स, लाइव लोकेशन और गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है। वहीं इसकी कीमत के बारे में जानकारी लेते हैं तो आप इस स्कूटर को 1.35 (Ather Rizta ke rate)लाख रुपये में खरीद सकते हैं।  


Ather Rizta में पावरफु बैटरी 


इसकी सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस स्कूटर की सीट सबसे लंबी है जिसकी वजह से दो लोग बहुत ही आराम से इस पर बैठ कर सफर कर सकते हैं।  यह भी बता दें कि स्कूटर में 2.9kWh और 3.7kWh का बैट्री पैक दिया गया है ये बैटरी 123 किलोमीटर और 160 किलोमीटर रेंज (Ather Rizta ki range)देने में मददगार है। ये यूथ के साथ फैमिली क्लास को टारगेट करते हैं। 

Bajaj Chetak की कीमत 


अगर  आप  बजाज चेतक स्कूटर पंसद करते हैं तो बजाज ऑटो ने इस साल अपना नया चेतक 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहको के अपडेट कर दिया है।  बता दें कि अपडेटेड चेतक स्कूटर में थोड़े-बहुत मोडिफिकेशन किये हैं। कंपनी इस स्कूटर को नये कलर के साथ लेकर आई है। जो ग्राहको (Bajaj Chetak features)  को भी खूब पंसद आ रहे हैं। ग्राहक अपनी पंसद के हिसाब से इस स्कूटर के कलर को सलेक्ट कर सकते हैं। ग्राहकों को टीएफटी स्क्रीन भी मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक मैनेजमेंट और इंटीग्रेटेड नेविगेशन को सपोर्ट करती है। फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 153 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज (Bajaj Chetak range) ऑफर करता है। इसमें आपको जगह की कोई कमी देखने को नही मिलेगी।  इसमें 35 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज आपको मिल रहा है। इसमे आप काफी सामान स्टोर कर के रख सकते हैं। वहीं हम इस धमाकेदार स्कूटर की कीमत की बात करते हैं तो नए  Chetak 35 की कीमत ((Bajaj Chetak ki keemat)1.20 लाख  रुपये से शुरू होती है। डेली यूज के लिए ये स्कूटर भी आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है।