{"vars":{"id": "115072:4816"}}

जल्द लॉन्च होंगी Tata की ये धाकड़ कारें , सेफ्टी में हिट-बजट में फिट

Tata Motors Upcoming Cars : अगर आपका बजट ठीक ठाक हैं और आप टाटा (tata tiago)की कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट कार के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं। जिनमें आपको फीचर भी हिट मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि टाटा की कौन सी कारों को आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कम बजट में किसी अच्छी माइलेज (Tata Motors Upcoming Cars)वाली कार खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए  लाए है। जल्द ही टाटा कंपनी अपनी धमाकेदार की लॉन्चिंग करने वाली है। इनमें ग्राहकों को दमदार इंजन मिल जाएगा। इन कार को आप 5 से 6 लाख रुपये की बीच  की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इन कार में आपको सेफ्टी फीचर भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि कंपनी कौन सी कार को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। 

 

Tata Punch Facelift के फीचर 


टाटा मोटर्स इस साल पंच को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है।  यह एक माइक्रो एसयूवी कार होगी, जिसमें ग्राहको को इलेक्ट्रिक कार जैसी लुक देखने को  मिल सकती है। नई पंच में अपडेटेड ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए जा सकते हैं। कार में आपको फीचर(Tata Punch ke features) भी भरभर कर मिल सकते हैं। अगर आप इस कार को डेली यूज में लाते हैं तो ये कार आपको निराशा का मौका नहीं देगी।

 


कार में मिलेगा दमदार इंजन


कंपनी ने इस कार के इंजन( Tata Punch ka engine) में कोई बदलाव नहीं किया है। कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस कारप्ले भी ग्राहको को मिल सकता है। साथ ही इसमें , एंड्रॉयड ऑटो समेत कई फीचर्स मिल सकते हैं।  वहीं कार की कीमत की बात करते हैं तो लीक्स के अनुसार कार की कीमत (Tata Punch ki keemat)6 लाख रुपये से शुरू की जा सकती है। जो इसकी  एक्स शोरूम होगी।  

Tata Tigor Facelift की कीमत 


जानकारी के अनुसार टाटा टियागो के साथ ही टिगोर फेसलिफ्ट को भी इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा सकती है। कार का लुक और डिजाइन भी बेहद शानदार है।  कंपनी दावा करती है कि इस कार के लॉन्च होते ही ग्राहक भी कार खरीदने से पीछे नहीं हट सकेंगे।  इसमें आपको कई एडवांस फीचर भी मिल सकते हैं। टाटा पंच की तरह ही इस कार की कीमत(Tata Tigor Facelift की कीमत) भी 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Tata Tiago Facelift में शानदार फीचर 


वहीं हम कंपनी की तीसरी कार की  जानकारी लेते हैं इसमें आपको टियागो का नाम देखने को मिलेगा। इस कार को कंपनी  इसी  साल में  लॉन्च करने वाली है।  कार के एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये कार आपको 5-सीटर ऑप्शन में मिल सकती है। वहीं हम कार में मिलने वाले फीचर्स(Tata Tiago Facelift ke features) की बात करते हैं तो इसमें फीचर्स के तौर पर टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। साथ ही इसमें , एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर समेत कई फीचर्स दिए जा सकते हैं। जिसके जरीए आप कार को कही भी चार्ज कर सकते हैं कार में आपको खास बात तो ये देखने को मिलने वाली है कि आप इसमें अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं। 

 

टाटा टियागो की कीमत और लॉन्चिंग डेट


कार की कीमत को लेकर बात करते हैं तो कंपनी का कहना है कि टाटा टियागो की शुरुआती कीमत(टाटा टियागो की कीमत ) 5 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है। अगर आपका बजट इस कार को खरीदने का  है तो ये कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। देखा जाए तो इस कीमत में इसमें आपको ढेरों फीचर भी मिल रहे हैं। डेली यूज के लिए ये कार आपके लिए काफी किफायती हो सकती है।  जानकारी के मुताबिक, टाटा टियागो और टिगोर को 17 जनवरी से शुरू(टाटा टियागो की कीमत और लॉन्चिंग डेट) होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा।