{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Tata की इस कार आया लाखों का डिस्काउंट, कम कीमत में लाएं घर

Tata Tiago Discount: टाटा कंपनी ने अपनी धमाकेदार कार पर बंपर (Tata Tiago Discount offer)ऑफर पेश किया है। जिस वजह से कार की कीमत में काफी कटौती हो गई है। ऐसे में अगर आप टाटा की कोई  कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप कार की खरीद पर काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कंपनी ने कौन सी कार पर डिस्काउंट पेश किया है। जानते हैं विस्तार से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : साल खत्म होने से पहले टाटा कंपनी अपने पूराने स्टॉक को स्टॉक क्लियर अपनी छोटी कार Tiago पर छप्परफाड़ (Tata Tiago Discount )डिस्काउंट दे रही है। इस महीने अगर आप कार को कम कीमत में घर ले जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। कम कीमत में इस कार में आपको कई शानदार फीचर मिल जाएंगे। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से। 

 

 

 

 

 

 


Tata Tiago की कीमत, फीचर्स और डिस्काउंट


वहीं अगर कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो आप इस महीने में टाटा टियागो को 4.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत(Tata Tiago की कीमत) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस कार को खरीदने पर आपको सीधे 2 लाख  रुपये तक की बचत करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। साथ ही कंपनी आपको कैश बैक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। विस्तार से बात करें तो Tata Tiago 2023 मॉडल के सभी वैरिंट्स पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट में एक लाख रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 1 लाख रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट(Tata Tiago par kitna milega discount) शामिल है। Tata Tiago 2024 के पेट्रोल, CNG मॉडल पर 15,000 रूपये से लेकर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट आपको देखने को मिल रहा है। इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर  मिल रहे हैं।

   


Tata Tiago में मिलेगा जबरदस्त म्यूजिक सिस्टम


म्यूजिक लवर्स के लिए कार  काफी अच्छा साउंड सिस्टम दिया है।  टियागो में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग की सुविधा भी आपको मिल रही है। कार में , रियर पार्किंग सेंसर, नटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स भी मिल रहे हैं। कार का इंजन(Tata Tiago ka engine) भी बेहद दमदार है इसमें1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार की 4.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस महीने में कार खरीदने को ये मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। इस कार को खरीदने पर आप आपने  काफी पैसों की बचत कर सकते हैं।   

अब होगा टाटा टियागो का फेसलिफ्ट लॉन्च 


अगर  आप टाटा टियागो का फेसलिफ्ट कार को घर लाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस कार के लिए आपको थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है। अगले महीने टाटा टियागो का फेसलिफ्ट (टाटा टियागो का फेसलिफ्ट कब होगा लॉन्च)मॉडल लॉन्च होने जा रहा है, कंपनी ने इस कार में  डिजाइन से लेकर इंटीरियर और इंजन तक में बदलाव कर दिया है। इस कार में आपको कई और बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।  वहीं अगर हम इसमें मिलने वाले इंजन की बात करते हैं तो नई टियागो में 3 सिलिंडर, 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा भी ग्राहाको मिल जाएंगी।    


टाटा टियागो CNG के फीचर 


इसके अलावा कंपनी कार को  CNG में पेश करने वाली है। इसमें आपको भर-भरकर फीचर मिल सकते हैं।   टाटा टियागो में 5 साल बाद अपडेट आया है। इससे पहले जनवरी 2020 में कंपनी ने इस कार को अपडेट किया था। नया मॉडल जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इस कार  में कंपनी कई ढेरों फीचर (टाटा टियागो CNG के फीचर) भी दे सकती है। बजट के मामले में भी ये कार काफी किफायती होगी।