Tata Tigor 2025 : मामूली सी कीमत में लॉन्च हुई टाटा की धमाकेदार गाड़ी, फीचर्स से लेकर डिजाइन भी शानदार
Trending khabar TV (ब्यूरो) : जनवरी 2025 में अगर (Tata tigor 2025 model)आप कार की खरीद करते हैं तो ये आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती है। क्योंकि टाटा कंपनी ने मार्केट में धमाकेदार कार टिगोर फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। कार का डिजाइन और लुक देखकर ग्राहक भी दांतो तले उगंली दबाएं हुए है। कंपनी की इस गाड़ी में आप लोगो को कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कार की डिटेल खबर में।
टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान कार की कीमत
ग्राहकों के लंबे समय के इतंजार के बाद टाटा मोटर्स ने फाइनली टिगोर फेसलिफ्ट 2025 (tata tigor 2025 facelift)को लॉन्च कर दिया है। टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान कार को ग्राहक 5.99 हजार रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं बता दें कि कि ये कीमत इस कार की शुरुआती कीमत है। वहीं टाटा टियागो के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत की बात करते हैं तो कंपनी ने इसे 2025 में 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि टियागो EV की शुरुआती कीमत (tata tigor 2025 new model ki keemat)7.99 लाख रुपये है। देखा जाए तो अपनी-अपनी कीमत में ये वेरिएंट काफी बेस्ट है।
फ्रंट ग्रिल और बम्पर
टाटा टिगोर के फ्रंट ग्रिल और बम्पर में कंपनी की तरफ से डिजाइन में मामूली सा बदलाव देखने को मिल सकता है। कार में फीचर भी जबरीदस्त मिल सकते हैं। कंपनी ने इस कार के रियर बंपर में डिजाइन को अपडेट किया है। इस कार डिजाइन काफी हद देखा जाए तो पुराने डिजाइन से बेहद मिलता जुलता मिल जाएगा। कार में 15-इंच के अलॉय व्हील्स भी ग्राहकों को पहले जैसे ही देखने को मिल सकते है। वहीं कंपनी ने इस कार में एक से बढकर एक शानदार फीचर(tata tigor 2025 new model ke features) ऐड किए है। ये कार ग्राहकों को भरपूर फीचर ऑफर कर रही है।
Tata Tigor में मिलते हैं ये फीचर्स
इसके अलावा बेस XE ट्रिम लेवल में नई फैब्रिक सीटें, ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर और LED टेल लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इतना ही ग्राहक भी कार में मिलने वाले फीचर को देखकर इसे खरीदने के लिए उतावले हो रहे हैं। अपडेटेड की गई टिगोर के बेस मॉडल स्मार्ट स्टीयरिंग व्हील मिलता है। कार में ग्राहाकों को कैमरा (tata tigor 2025 new model ka camera features)फीचर भी मिल रहा है। इसमें एचडी रिवर्स कैमरा के साथ 10.25 इंच की बड़ी और शानदार स्क्रीन मिल रही है। साथ ही इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल रहा है। टाटा टियागो 2025 में अपहोल्स्ट्री और ड्राइवर डिस्प्ले को भी अपडेट किया गया है।
टाटा टिगोर में शानदार फीचर
टाटा टिगोर में फीचर की जानकारी लेते हैं तो ये कार भरभर के फीचर ऑफर कर रही है। वहीं इसके बेस XE ट्रिम लेवल में नई फैब्रिक सीटें मिल रही है। साथ ही इसमें ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा कैमरा भी मिल रहा है। कार में बेहतरीन LED टेल लाइट(tata tigor 2025 new model price in india) भी मिल रही इस बीच नई टॉप लाइन टाटा टिगोर एक्सजेड प्लस लक्स में वायरलेस ऐप कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, चमड़े की स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, रेन सेंसिग वाइपर और क्रूज कंट्रोल के साथ 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल रहे है। इतना ही नहीं ग्राहकों को भी ये कार बेहद पंसद आ रही है।