Tata Safari और Harrier पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, हाथ से जानें ना दे लक्की चांस
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में अगर आप भी कम कीमत में अच्छे फीचर वाली कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कंपनी की तरफ से इस महीने Tata Harrier और Safari पर बम्पर डिस्काउंट (tata discount) दिया जा रहा है। इन कारों में कई शानदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर की जानकारी खबर के माध्यम से।
Tata Harrier और tata discount पर मिलने वाला डिस्काउंट
इन कारों में इंजन की बात करें तो दोनों SUVs में 2.0 लीटर का, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ मिल जाता है जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है। इनमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी मिल जाती है। यह कारें डिजाइन और इंजन के दम पर शानदार SUV है। कार की कीमत (Tata Harrier और tata ki keemat)की बात करें तो Harrier धांसू कार की कीमत लगभग 14.99 लाख से लेकर 25.89 लाख रुपये के बीच जाती है। वहीं दूसरी तरफ सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप इस महीने सफारी या हैरियर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आपको बता दें कि नये साल में इन कारों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही जो डिस्काउंट इस महीने दिया जा रहा है वो फिर आपको अगले महीने नहीं मिलेगा। ऐसे में अभी कार खरीदने में आपका काफी फायदा मिल रहा है। कम कीमत में आपको कार में कई जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं।
Tata की छोटी कार की कीमत
टाटा मोटर्स टियागो हैचबैक का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करने जा रही है। नया मॉडल टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुका है। इस बार टियागो में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक नया मॉडल अगले साल किसी भी समय लॉन्च किया जा सकती है। नई टियागो में cosmetic बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में इंजन(Tata car ka engine) भी बेहद दमदार मिलने वाला है। इस कार की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है।
LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स
दावा किया जा रहा है कि (Tata Safari) इसके फ्रंट, साइड और रियर लुक में बदलाव किये जा सकते हैं। इसमें नई ग्रिल,नया बोनट, नया बम्पर देखने को मिला साथ ही साथ नई LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी शामिल की गई हैं। मौजूदा टियागो की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। दावा किया जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। नए मॉडल की कीमत भी 5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
1199cc का पेट्रोल इंजन
कार के इंजन के बारे में बात कि जाए तो इसके पेट्रोल इंजन 1199cc का इंजन मिलेगा जो 5 स्पीड मैन्युअल ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध करवाई है। नई टाटा टियागो का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सलेरियो से होने वाला है। कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस कार की (Tata motos ka rate)कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है। अब देखना होगा टाटा की टियागो जब अपने नए अवतार में कैसे आएगी और ग्राहकों को ये कार कितना पसंद आने वाली है।