{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Swift Hybrid :  नये साल में लॉन्च होगी Maruti Swift Hybrid, माइलेज में भी सुपरफास्ट

Swift Hybrid : हाल ही में आप भी नयी कार खरीदने (swift hybrid)का प्लान कर रहे हैं ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि नई स्विफ्ट हाइब्रिड जल्द ही मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। कंपनी का कहना हैं इस धांसू कार को बड़े बैटरी पैक के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। माइलेज के मामले में भी यह कार जबरदस्त है। यह कार कई शानदार फीचर के साथ मार्केट में  पेश की जाएगी। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : मारुति सुजुकी कंपनी भारत की जानी मानी कंपनियों में से एक है। जो समय-समय पर अपनी धांसू कारों को मार्केट में लॉन्च करती है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस कंपनी की कारों को बेहद पंसद करते हैं। अब कंपनी स्विफ्ट कार के हाइब्रिड मॉडल को लेकर लॉन्च (swift hybrid) करने की तैयारी में है। यह कार माइलेज के मामले बेहतर साबित होगी। आइए जानते हैं कार की कीमत (Maruti Swift Hybrid Price)और फीचर के बारे में।

 

 

 


इंजन और माइलेज

 


स्विफ्ट हाइब्रिड  के वर्जन को पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है। इस कार में कई एडवांस फीचर को शामिल किया गया है। यह कार दमदार इंजन के साथ अपनी धमाकेदार एंट्री करेगी। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मौजूदा मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक के 4thजेनरेशन में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज का दमदार  पेट्रोल(Maruti Swift Hybrid Mileage) इंजन मिलता है। जानकारी के मुताबिक नई स्विफ्ट में माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन पेश  किया जा सकता है। ऐसे में स्विफ्ट की माइलेज में इजाफा होना  तय हो चुका है। जब से लोगों को स्विफ्ट हाइब्रिड के बारे में पता चला है तब से इसके बारे में जानने की उत्सुकता और बढ़ गई है। ऐसा ही नहीं ग्राहको को भी इस कार का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

 


स्विफ्ट हाइब्रिड की  कितनी होगी माइलेज 


कंपनी का दावा हैं कि नई स्विफ्ट हाइब्रिड को बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है जिसकी वजह यह कार  करीब   35kmpl माइलेज ऑफर करेगी। भारत से पहले सुजुकी स्विफ्ट का हाइब्रिड मॉडल अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेच रही है। नई स्विफ्ट अपने अंतरराष्ट्रीय मॉडल की(Maruti Swift Hybrid Variants) तरह ही भारत में भी कुछ मामूली बदलावों के साथ पेश की जा सकती है। इस कार का इंजन भी दमदार हैं किसी भी मौसम में इसका इंजन ग्राहकों को निराश होने का मौका नहीं देगा। 

6 एयरबैग्स की सुविधा  


आने वाली इस कार में सेफ्टी के लिए में 6 एयरबैग्स की भी सुविधा मिल रही है। कार में  कई एडवांस फीचर (Maruti Swift Hybrid ke features)को शामिल किया गया हैं जैसे 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे कई शानदार फीचर के साथ कार की एंट्री होने वाली है।  इसके अलावा कार का केबिन भी मौजूदा स्विफ्ट वाला होगा। फीचर्स के तौर पर इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। कार में आपको जगह की काई कमी नहीं मिलेगी।  परीवार के बडे़ से लेकर छोटे सदस्य भी इस कार में आसानी से सफर कर सकते हैं। इसमें आपको रियर AC वेंट की सुविधा भी  मिल जाएगी। 

हाइब्रिड कारें होती है बेस्ट


आज के समय में हर कोई कम कीमत में अच्छी माइलेज वाली कार की ही तलाश में रहता है। भारत में ऐसी कारों की भी डिमांड (Maruti Suzuki India)दिनो दिन बढ़ती ही जाती है। जो माइलेज के मामले में भी बेहतर हो। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक कारें अभी भी उतनी फ़ास्ट नहीं है जितनी हमें जरूरत है, CNG कारें भी परफॉरमेंस के मामले में डाउन हैं इतना ही CNG भरवाने के लिए  लंबी लाइन  में लगना पड़ता है और समय भी ज्यादा खराब होता है। ऐसे में आपके लिए हाइब्रिड कारें ही बेस्ट है। यह कार माइलेज के मामले में भी बेहतर होती है और यह गाड़ी सेफ भी होती है।