{"vars":{"id": "115072:4816"}}

OnePlus 13 सीरीज पर मिल रहा खास ऑफर्स, यहां से खरीदें सबसे कम दाम में

OnePlus 13 Discount Offer : अगर आप भी इन दोनों में से किसी डिवाइस (OnePlus 13 searies)को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि वनप्लस कंपनी धांसू डिवाइस पर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में धमाकेदार स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि कंपनी कौन से फोन पर ग्राहकों को डिस्काउंट(OnePlus 13 searies discount offer) पेश कर रही है। साथ ही इसमें ग्राहको को और भी खास ऑफर मिल रहा है। जानते हैं खबर में।

 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : नये साल की शुरूआत में अगर आप स्मार्टफोन (OnePlus 13, OnePlus 13R )कम कीमत में खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी वनप्लस ने अपने दो नए जबरदस्म स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। वहीं कंपनी फोन की खरीद करने वाले ग्राहकों को इन फोन पर बंपर डिस्काउंट(OnePlus 13, OnePlus 13R par discount offer) भी दे रही है। अब आप फोन मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर की जानकारी खबर में।


स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस


अगर आप भी इन दोनों में से किसी डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले फोन पर मिल रहे खास लॉन्च (OnePlus 13, OnePlus 13R launching offer)ऑफर के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए। वनप्लस 13आर क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस है, तो वहीं वनप्लस 13 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप है। ये वही प्रोसेसर है जो iQOO 13 और रियलमी जीटी 7 प्रो जैसे डिवाइस में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, वनप्लस ने पॉपुलर वनप्लस बड्स प्रो 3 के सैफायर ब्लू वेरिएंट को भी लॉन्च किया है।  

 

OnePlus 13, OnePlus 13R Price and Discount Offer


वनप्लस 13 की कीमत के बारे में बात करते हैं तो भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। ये फोन12GB रैम  में आपको मिल रहा है। वहीं इसमें आपको 256GB स्टोरेज मिल जाता है।  यह 24GB रैम (OnePlus 13, OnePlus 13R ka ram)और 1TB स्टोरेज वाले दो और वेरिएंट में आता है। वहीं, वनप्लस 13आर की शुरुआती कीमत(OnePlus 13, OnePlus 13R ke rate) 12GB + 256GB के लिए 42,999 रुपये है। यह एक और वेरिएंट में उपलब्ध है। आप वनप्लस 13 का कलर बेहद शानदार है। इसे देखते ही ग्राहक भी इस फोन को बेहद पंसद करने वाले हैं।  को आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  

OnePlus 13, OnePlus 13R Price and Discount Offer


फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इन फोन पर कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर भी पेश किया है। ऐसे में इसे आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप बैंक कार्ड के जरीए फोन की पेंमेट देते हैं तो आप इस फोन पर और  भी काफी डिस्काउंट पा सकते हैं।  ग्राहकों को बैंक(OnePlus 13, OnePlus 13R Price and Discount Offer) ऑफर के साथ वनप्लस 13 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  वहीं 13R पर कंपनी 3,000 रुपये तक की छूट  करने को मौाक दे रही है। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकते हैं। वनप्लस 13 की पहली सेल 10 जनवरी और 13R की सेल 13 जनवरी को शुरू होगी। इन  फोन की बैटरी (OnePlus 13, OnePlus 13R ki battrey)भी बेहद दमदार है। साथ ही आपको इनमें कई अनोखे फीचर भी मिल सकते हैं।

Amazon दे रहा और खास ऑफर


Amazon पर ग्राहको को फोन खरीदने पर  एक और खास ऑफर मिल रहा है। ग्राहक अगर अपना पूराना फोन बदलते हैं तो जिसमें आपको पुराने फोन की वैल्यू लगाकर  वनप्लस 13 बेहद कम कीमत (OnePlus 13)में मिल जाएगा। इस पर ग्राहाकों को  7 हजार एक्स्ट्रा का डिस्काउंट (OnePlus 13 par discount offer)दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आपके पुराने फोन की वैल्यू 20 हजार रुपये है तो कंपनी इसके साथ आपको एक्स्ट्रा 7 हजार का डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। जो इसे एक बेहतरीन डील बना देता है। OnePlus 13R पर भी इसी तरह का एक्स्ट्रा एक्सचेंज (OnePlus 13 par exchange offer)डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इस पर भी 4 हजार रुपये तक की बचत करने का मौका मिल  रहा है। इसमें भी आपको ढेरों फीचर मिल सकते हैं।