सोनी की Black Friday सेल में इन चीजों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, फटाफट से उठा लें फायदा
Sony PlayStation Black Friday Sale : अक्सर देखने में आता है की हमेशा फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉम (PS5 Slim Black Friday Sale India)पर ही समानों पर भारी छूट देखने को मिलती है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। फ्लिपकार्ट की तरह भी सोनी भी अपने लाखों यूजर के लिए Black Friday सेल लेकर आ गया है। इस सेल में ग्राहको को PlayStation पर बंपर छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी गैंमिग के शौकीन है। ऐसे में आप भी कम कीमत में अच्छे फीचर वाला एक नया PS5 गेमिंग कंसोल खरीदना चाहते हैं तो अब फ्लिपकार्ट की तरह सोनी भी अपने यूजर के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। हम आपको बता दें की सोनी भी ग्राहको के लिए ब्लैक फ्राइडे सेल (Sony PlayStation Black Friday Sale)लेकर आया है। सेल से आप बेहद कम कीमत में एक अच्छा PlayStation खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते है सेल में और किन-किन चीजों पर डिस्काउंट मिल रहा है।
PS5 डिजिटल एडिशन
ध्यान दें कि यह स्पेशलाइज्ड वर्जन अपने मॉड्यूलर डिजाइन के कारण ब्लू-रे डिस्क ड्राइव के साथ नहीं आता है, लेकिन इसे जरूरत पड़ने पर रेट्रोफिट किया जा सकता है। PS5 डिजिटल एडिशन फोर्टनाइट कोबाल्ट स्टार बंडल भी 37,490 रुपये की कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसमें Fortnite Cobalt Star बंडल वाउचर भी दिया जा रहा है। जो LEGO-स्टाइल कोबाल्ट स्नोफुट आउटफिट, सैफायर स्टार बैक ब्लिंग, इंडिगो इन्वर्टर पिकैक्स, वेदरड स्नो स्ट्राइप्स रैप, 1,000 वी-बक्स और गेम में कई अन्य बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है।
PS5 कंसोल का डिस्क की कीमत
हम आपको बता दें की सेल में आपको PS5 कंसोल का डिस्क 47,490 की कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि PS5 DualSense कंट्रोलर जैसी एसेसरीज की कीमत (PS5 Slim Price in india)3,990 रुपये से शुरू होगी और PS VR2 Horizon Call of the Mountain बंडल 25,000 रुपये की भारी छूट दी जा रही है। डिस्काउंट के साथ PS5 कंसोल का डिस्क आपको लगभग 36,999 रुपये में मिल जाता है। यह कंसोल S5 ASTRO’s PLAYROOM के साथ आता है, जो एक वीडियो गेम है जो आपको PS5 और DualSense कंट्रोलर की ओवरऑल कैपेबिलिटीज को समझने में सहायता करता है।
पॉपुलर गेम्स पर भी मिलेगा डिस्काउंट
आप सेल से गेम खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की डेथ स्ट्रैंडिंग डायरेक्टर कट और अनचार्टेड लिगेसी ऑफ थीव्स कलेक्शन जैसे पॉपुलर गेम को आप सेल से खरीद सकते है। इस गैंमिग कंसोल की कीमत कि बात करते है तो इस कंसोल की कीमत लगभग 1,499 है। सेल में यह कंसोल को आप बेहद ही कम कीमत(Sony PlayStation Black Friday Deals) में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।