{"vars":{"id": "115072:4816"}}

15 हजार से कम कीमत वालें धाकड़ स्मार्टफोन, मल्टीटास्किंग करें, या गेम खेलें, मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस

Most Powerful Smartphone Under 15000 : आप कम कीमत में स्मार्टफोन (Best phone under 15000 5g) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए ही लाएं हैं।  अगर आप चाहतें हैं की फोन में  चिपसेट भी बेहतर  परफॉर्मेंस और  शानदार होने के साथ ही साथ फोटोग्राफी और विडीयों ग्राफी में भी बेहतर साबित हो। ऐसे में आज हम आपके लिए टॉप फोन्स की जानकारी सामने लेकर आएं है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  :  क्या आप ऐसा स्मार्टफोन  की तलाश (Best phone under 15000 in India) में हैं, जो  बजट में किफायती हो और फोन की परफॉर्मेंस भी शानदार हो। हम आपको ऐसे ही कुछ धांसू फोन्स के बारे में बताने वाले है। जिन्हें आप  15000 हजार से भी कम  कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। यह स्मार्टफोन आपको शानदार प्रोसेसर का एक्सपीरियंस देंगे। यह फोन गेम खलने में भी आपके लिए बेस्ट है। आइए जानते हैं फोन्स की अन्य जानकारी खबर में। 

 

 

 

 

 

 

Vivo T3x में 128GB इंटरनल स्टोरेज  


Vivo T3x इस साल अप्रैल में  भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था।  इस फोना में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट की पावर मिलती है। अगर आपका बजट  15,000 रुपये से (Vivo T3x ki keemat) भी कम है तो वीवो का सस्ता  फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह फोन  8GB रैम के साथ आपको मिल जाता है। यह फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा क्वालिटी के मामले में भी यह फोन बेहद कमाल का है। इस फोन को आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 


 

Moto G45 शानदार परफॉर्मेंस 


मोटो G45 भी शानदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है, जो अगस्त में लॉन्च हुआ था।  यह  फोन  स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट की पावर के साथ आता है।  यह फोन आपके डेली  के काम और मल्टीटास्किंग में अच्छा साथ साबित होगा। इस फोन को आप लगभग  10,999 रुपये की  कीमत(Moto G45 ke price) में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। फोन के फीचर भी बेहद शानदार है। इस फोन में आप गेंमिग का मजा बखूबी ले सकते हैं।

 


 

Redmi 13 का शानदार कैमरा  


अगर आपका बजट 15,000 रुपये से  भी कम है  तो हम आपको बता दें की आपके लिए   रेडमी 13 एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन (Redmi 13 smart pdone)हो सकता है। यह फोन  इस साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। रेडमी 13 में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट की दमदार पावर है।  इस फोन में आपको  8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाता है।   आप जानकारी के लिए हम आपको बता दें की रेडमी 13 की शुरुआती कीमत   14,499 रुपये  है। आप इस शानदार फोन को  15,000 रुपये से भी कम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। यह सस्ते सबसे शानदार कैमरा फोन में से एक है।