Smartphone Tips : इन टिप्स को फॉलो करने से बैटरी की खपत होगी कम, बिना चार्ज किए लंबे समय तक कर सकेंगे फोन का यूज
Smartphone Tips to Improve Battery Life : आप भी स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं और अगर आप भी अपने फोन की बैटरी के जल्दी खतम होने की परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही काम की हो सकती है। ऐसे आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए है जिसे फॉलो कर आप भी अपने फोन की बैटरी जल्दी खतम होने से छुटकारा पा लेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के जमाने में हर किसी के लिए स्मार्टफोन एक बेहद जरूरी गैजेट्स बन गया हैं ऐसे में हर कोई अपने फोन की बैटरी को फुल रखने की कौशिश करता है। लेकिन कुछ लोंगो को अक्सर अपने फोन में जल्दी बैटरी खतम होने की समस्या से परेशान होते हुए देखा जा सकता है। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी (Smartphone tips to improve battery life reddit) जल्दी खत्म होने से परेशान हैं। हम आपको आज ऐसे 5 टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी सहायता से बिना चार्जिंग के भी लंबे समय तक आप अपने फोन का यूज करते रहेंगे। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से।
बैटरी सेवर मोड में ही रखें
मोबाइल फोन में बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए बैटरी सेवर मोड होता है। इसे आप ऑन करके अपने फोन की बैटरी ज्यादा समय तक चला सकते हैं। ये मोड आपको फोन के नोटिफिकेशन बार में मिल सकता है। चाहें तो आप इसे अपनी फोन की सेटिंग में भी इस मोड (Smartphone tips to improve battery life samsung) को देख सकते हैं। बैटरी सेवर मोड की मदद से बिना वजह बैटरी के खर्च को कम किया जा सकता है।
फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की फोन की बैटरी लंबे समय तक चलाने के लिए स्क्रीन की ब्राइटनेस कम हो। आप चाहें तो ड्राक मोड की मदद से भी स्क्रीन की ब्राइटनेस पर कंट्रोल कर सकते हैं। इससे फोन की बैटरी भी कम यूज होती है। आप बैटरी सेवर मोड के साथ इसका यूज कर सकते हैं। कुछ स्मार्टफोन में ये मोड बैटरी सेवर को ऑन करते ही चालू हो जाता है जिससे बैटरी का खर्च भी बेहद ही कम होता है।
वाइब्रेशन मोड को करें बंद
आपको शायद जानकारी न हो लेकिन ये सच है कि फोन का वाइब्रेशन मोड भी बैटरी को ज्यादा खर्च करता है। अगर आप अपने फोन को रिंग से हटाकर वाइब्रेशन मोड में कर देते हैं तो फोन में बैटरी का ज्यादा यूज होता है। इससे बैटरी पर जोर भी ज्यादा पड़ता है जो कई बार फोन को गर्म करने वजह बन सकता है। इसलिए अपने फोन में वाइब्रेशन मोड (Smartphone tips to improve battery life android) को हमेशा बंद ही रखना चाहिए ।
अननेसेसरी ऐप्स को करें डिलीट
आप जिन ऐप्स का यूत कम करते हैं उन्हें आप फोन में से डिसेबल कर दें। इससे फोन की बैटरी पर जोर कम होगा और आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चल सकेगी। अननेसेसरी ऐप्स को डिसेबल के अलावा ये भी ध्यान रखें कि आपके फोन में बैकग्राउंड में ऐप्स न चल रहे हों। अगर ऐप्स चल रहे हैं तो उन्हें तुरंत बंद कर दें। इससे भी बैटरी कम खर्च होगी और आप अपने फोन का लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।
समय-समय पर करें अपडेट
हम आपको बता दें की आपको अपने फोन को समय-समय पर (How to increase battery life of mobile) अपडेट रखना चाहिए। इसके अलावा आप अपने फोन के अन्य सभी ऐप्स और सॉफ्टवेयर को भी अपडेट रखें। कई बार बैटरी की खपत फोन के अपडेट न होने से भी ज्यादा होती है। फोन अगर अपडेट रहेगा तो इससे बैटरी पर भी कम जोर पड़ेगा और लंबे समय तक आपका फोन बिना चार्ज के चल सकेगा।