{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Smartphone Secret Codes : स्मार्टफोन की परफोर्मेंस बेहतर करने के लिए यूज करें ये सीक्रेट कोड,  बढ जाएगी Wifi स्पीड 

Smartphone Secret Codes : आज के समय में स्मार्टफोन को यूज दिनों दिन बढता ही जा रहा है। ऐसे में यूजर्स की संख्या भी बढ रही है। अगर आप भी स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं तो आज हम आपको स्मार्टफोन में  दो ऐसे सीक्रेट कोड (Smartphone Secret Codes)के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके फोन में Wifi स्पीड को बढा देंगे। आइए जानते हैं, खबर में।

 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी अपने Android फोन का यूज कर रहे हैं और की परफोर्मेंस को और भी बेहतर  बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको फोन में यूज होन वाले ऐसे कोड की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसे बेहद कम लोग जानते होंगे। आप अपने फोन में Wifi (WiFi Speed Boost Code)या फोन की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो ये सीक्रेट कोड अभी यूज करें। इन कोड्स का यूज कर के आप अपनी परेशानी से तुरंत छूटकारा पा लेंगे।  


WiFi स्पीड बढ़ाने के लिए यूज करें ये कोड   


दरअसल, ये कोड्स आपके डिवाइस को एक तरह से रिफ्रेश कर देते हैं जिससे आपका डिवाइस (Phone Performance Optimization)पहले से भी ज्यादा बेहतरीन परफोर्मेंस देने लगता है। साथ ही ये कोड WiFi की स्पीड (Increase Phone Speed Secret Code)को भी बढा देते हैं।  इसके लिए आपको बस अपने डायल पैड में जाना होगा और *#2663# डायल करना होगा। इतना करते ही आपके फोन में एक सेटिंग ओपन हो जाएगी। अब आपको फोन की कुछ सीक्रेट सेटिंग दिख जाएंगी। यहीं से आपको बीच में एक ‘WiFi वर्जन रिफ्रेश’ का भी ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आपका फोन अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा। ऐसे में आपको घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।  और आपको फोन चालू हो जाता है तो आप इसमें इंटरनेट का बेहतर मजा ले सकते हैं। इससे फोन की स्पीड भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगी।   


फोन की परफोर्मेंस को बेहतर बनाने वाला कोड


अब हम आपको फोन के दूसरे कोड(Android Secret Codes 2025) की जानकारी देने जा रहे हैं। फोन का दूसरा कोड तो बेहद कमाल का है। ये कोड आपके फोन की परफोर्मेंस (Smartphone Hidden Features)को और भी शानदार बना देंगा। ये फोन के बैकग्राउंड प्रोसेस और कैशे को साफ करने का काम करेगा। इसके लिए आपको अपने फोन में *#9900# डायल करना होगा।  इस कोड को डालते ही फोन की सीक्रेट सेटिंग ऑन हो जाती है। इसे डायल करते ही “डंप स्टेट लॉग” या “कैशे क्लियर” का ऑप्शन नजर आएगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  इन कोड्स का यूज कर के आप अपनी परेशानी से तुरंत छूटकारा पा लेंगे। ये आपके फोन में वाईफाई स्पीड को भी बढा देंगे।  

अन्यूजड ऐप्स को करे डिलीट


अगर आप अपने डिवाइस में बेहद ज्याद  ऐप्स का यूज कर रहे हैं तो आपको डिवाइस बेहद स्लो काम करने की वजह बना  जाता है। अगर आप अपने फाने की स्पीड को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ये कोड आपके बेहद काम के साबित हो सकते हैं।  इसलिए बैकग्राउंड(Clear Background Processes Code) ऐप्स की भी आपको देखते रहना चाहिए।  जिन एप्स का यूज नही कर रहें तो आप इन्हें डिलीट(Clear Cache Code for Android) कर दें। जितने ज्यादा ऐप RAM में रहेंगे उतना ही फोन की परफॉर्मेंस कम हो जाएगी। वहीं, अगर आप फोन में कैशे क्लियर करने वाले ऐप्स का यूज कर रहे हैं इन्हें अभी हटा दें। सिर्फ कोड वाले मेथड से ही कैशे क्लियर करें। ऐसा कर के आप फोन की परफोर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं।