{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Smartphone Battery tips :   बार-बार खत्म हो रही है फोन की बैटरी तो अपनाएं ये टिप्स, चलेगी लगातार

Smartphone Longer Battery Life : स्मार्टफोन अच्छा होने के साथ ही साथ फोन की लाइफ (smartphone battery life)के लिए फोन में मिलने वाली बैटरी  का भी अच्छा होना बेहद माइने रखता है। अगर आप  भी फोन कि जल्दी खत्म होने की समस्या से परेशान हैं तो ये हमारी लाई हुई जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको काम आसानी से हो जाएगा। आइए जानते हैं विस्तार से।  

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  :  फोन में बैटरी का जल्दी खत्म हो जाना यूजर्स के लिए  बड़ी परेशानी की वजह बनता जा रहा है। फोन में बैटरी का जल्दी खत्म हो जाना आपके कई कामों में बाधा डाल देती है।  ऐसे में अगर आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो  रही है।  तो आज हम आपको जरूरी टिप्सों (smartphone battery life tips)के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इन टिप्सों को फॉलो करने पर आप अपने  फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने में सक्षम होंगे। आप इन टिप्सों को फॉलों  करें।  इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनानें में मदद काफी मदद  मिल सकती है।

 

 

 

 

 

ओवरहीटिंग से करें बचाव

 


फोन की लंबी बैटरी लाइफ के लिए इन  टिप्स को फॉलो करने से आप अपने फोन की बैटरी को जल्दी खत्म (phone battery lifespan)होने से बचा पाएंगे। फोन को चार्ज करने से पहले चेक करें कि वह ठंडा है कि नहीं चार्जिंग के दौरान ओवरहीटिंग न सिर्फ बैटरी को तेजी से खत्म करती है बल्कि फोन की परफॉर्मेंस पर भी खतरनाक असर डालती है।  इसलिए फोन चार्ज करने से पहले फोन को  ठंडा करना न भूलें।  यह आसान ट्रिक आपके फोन की बैटरी लाइफ को सुधार सकती है। ऐसा करने से आप अपने फोन की बैटरी को जल्दी होने से बचा सकेंगे और अपने जरूरी कामों को भी आसानी से खत्म कर सकेंगे। फोन की बैटरी भी पूरे दिन चलती रहेगी। 

हाई-परफॉर्मेंस टास्क यूज 


 आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें  कि फोन में हाई रिफ्रेश रेट ज्यादा पावर खर्च करता है, खासकर जब आप फोन का यूज  गेमिंग खेलने  या दूसरे हाई-परफॉर्मेंस टास्क के लिए कर रहे होते है।  ऐसे में आपको फोन की स्क्रीन (martphone battery life tips iphone)को  रिफ्रेश रेट 60Hz पर सेट कर कर रखने से  भी फोन की बैटरी को बचा सकते हैं। 

GPS-बेस्ड नेविगेशन ऐप्स करें बंद 


नेविगेशन ऐप्स, नोटिफिकेशंस और बैकग्राउंड लोकेशन ट्रैकिंग तेजी से बैटरी खत्म कर सकते हैं। जब आप अपने फोन का यूज नहीं कर रहे तो आपको फोन  में  GPS-बेस्ड नेविगेशन ऐप्स  को बंद कर देना चाहिए।  और एक्टिव नोटिफिकेशंस की संख्या को सीमित करें ताकि वे आपके फोन को लगातार चलने से रोक(How to increase battery health Android) सकें।  यह छोटा सा बदलाव फोन में  बैटरी की बचत में मदद कर सकता है बैकग्राउंड ऐप्स और बैकग्राउंड का डेटा भी बंद करें। जब आपका फोन यूज न हो तो ज्यादा बैटरी  बच सकें। 


 

बैटरी सेवर मोड का यूज करें

जब आपको फोन की बैटरी को ज्यादा से ज्यादा समय तक चलाना हो, तो बैटरी सेवर मोड को एक्टिव कर लेना चाहिए।  यह फीचर बैकग्राउंड एक्टिविटी को सीमित करता है, परफॉर्मेंस को कम करता है, और कई ऐसे फीचर्स को रोक देता है जो आमतौर पर बैटरी खत्म करने (How to preserve battery health on iPhone)का काम करते हैं। आप अपने फोन की बैटरी सेटिंग्स के जरिए इस मोड को एक्टिव कर सकते हैं। इससे आपके फोन में बैटरी की खपत भी बेहद कम होगी और अपने जरूरी कामों को आसानी से निपटा सकेंगे।