{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Safest SUVs in India : इन धमाकेदार कारों को मिली 5 स्टार रेटिंग, सेफ्टी में भी बेस्ट, खरीदने का है सही मौका 

Safest SUVs in India : आप भी चट्टान जैसी मजबूती (Safest SUVs)और स्टाइलिस्ट कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए ही लाए हैं। हम आपको बता दें कि मार्केट में कई ऐसी जबरदस्त कारें उपलब्ध हैं। इन कारों में आपको सेफ्टी  से लेकर कई शानदार फीचर मिल जाते हैं। बता दें कि इन कारों में मिलने वाले फीचर के कारण इन कारों ने 5 स्टार रेटिंग का खिताब हासिल किया है।  आइए जानते हैं विस्तार से।

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आज के समय में कोई भी व्यक्ति कार की खरीद करने जाता है तो वह सबसे पहले कार की माइलेज और सेफ‌्टी (Safest SUVs in india)के बारे में ही जानकारी हासिल करता है। ताकि खरीदी गई कार में वह और उनके परीवार के सभी सदस्य सेफ महसूस कर सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कार कंपनी निर्माता ने अपनी एक से बढकर एक धमाकेदार कार को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ग्राहकों की डिमांड को नजर में रखते हुए इन कारों पर काम किया है। सेफ्टी के मामले में यह कारें किसी भी कस्टर्मस को निराश होने का मौका नहीं देती। आइए जानते हैं इन कारों की कीमत से लेकर फीचर के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में। 

 

 

 

 


Tata Curvv  में सेफ्टी फीचर 


अगर आप टाटा की कार को पंसद करते है तो टाटा मोटर्स की कर्व आपके लिए बेस्ट कार हैं यह  एक बड़ी कूपे एसयूवी है। यह कार स्टाइलिश लुक वाली कार है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। कार में सेफ्टी के लिए कर्व में 6 एयरबैग्स की सुविधा दी गई हैं। साथ ही  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का भी यूज किया गया है।  इसमें Level-2 ADAS, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, डिस्क ब्रेक 360 डिग्री कैमरा , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स (Tata curvv car ke features)देखने को मिलते हैं। यह कार भी सेफ्टी के मामले में  अन्य कारों को पीछे छोड़ देती है।


Bharat NCAP की कीमत 


Bharat NCAP के सेफ्टी क्रैश टेस्ट में curvv में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है। परीवार के बच्चों से लेकर बड़े लोग भी इस कार में सेफ महसूस करते हैं।  यही वजह है कि टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा कर्व को फ्रंट और साइड से सेफ्टी टेस्ट किया गया है। इस कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस कार को आप 9.99 लाख रुपये की कीमत(Bharat NCAP ke price) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आपको सेफ्टी के लिए कई एडवांस फीचर भी मिल रहे हैं।

 

Mahindra Scorpio N के जबरदस्त सेफ्टी फीचर 


महिंद्रा स्कॉर्पियो देश में सबसे ज्यादा बिकनें वाली धांसू कार हैं। ग्राहक भी इस कार को काफी पंसद करते हैं। इस कार का इंजन दमदार होने के कारण ग्राहको में इस कार की खूब डिमांड रहती है। बता दें कि यूथ के साथ फैमिली क्लास (Mahindra Scorpio N ke rate) को यह खूब पसंद आती है।  इस कार का कलर दो ऑप्शन में मिल जाता है। ब्लेक और वाइट कलर में यह कार और भी ज्यादा क्लासी नजर आती है। ऐसे में यह एक शानदार यूएसवी बन जाती है। कार में मिलने वाले कई सेफ्टी फीचर की वजह से इस कार में ड्राइविंग करने का मजा ही कुछ और है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल किए गए है। इसमें EBD और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी आपको मिल जाते हैं। 


Skoda Kushaq का दमदार इंजन 


आप अगर सेफ्टी और डिजाइन को नजर में रखते हुए कार की खरीद कर रहे हैं तो आपके लिए स्कोडा की गाड़ियां बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। डिजाइन में जितनी स्टाइलिश होती हैं सेफ्टी में भी कम नहीं होती। स्कोडा कुशाक एक शानदार SUV है। इसका डिजाइन (Skoda Kushaq  ka degine)इसे कंप्लीट एसयूवी बनता है। इसमें आपको  लंबा व्हीलबेस भी मिल जाता है जिसके कारण कार में  रियर सीट ज्यादा कंफर्ट मिल जाती है। कार में दो इंजन आपको मिल जाते हैं। जिसमें  टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है।  


Skoda Kushaq की कीमत 


इस कार को मार्केट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में 34 में से 29.64 पॉइंट हासिल किया है।  अगर हम स्कोडा कुशाक की कीमत  के बारे में बात करते है तो इस धांसू कार की (Skoda Kushaq car ki keemat)10.89 लाख रुपये से शुरू होकर  18.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इन कार में बच्चों से लेकर बड़े अपने आप को सुरक्षित महसूस कर  सकते हैं।