Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, वहीं फीचर ने भी बनाया दिवाना
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में पेट्रोल वाली बाइकों की मांग के साथ-साथ इलेक्ट्रिक टू–व्हीलर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए अब कई कंपनियों ने भी ग्राहकों की इस बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड ने अपनी शानदार इलैक्ट्रिक (Royal Enfield Electric Bike)बाइक मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के फीचर भी खूब कमाल के है। बताया जा रहा है अभी तक इस बाइक की बैटरी और चार्जिगं को लेकर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। आइए जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल।
जबरदस्त फीचर
रॉयल एनफील्ड की नई इलेक्ट्रिक धांसू बाइक का डिजाइन (Flying Flea C6 ke fetures)आपको 40 के दशक की याद दिला देगा। इस बाइक का डिजाइन अन्य बाइक्स से बिलकुल ही अलग है। अब इस बाइक का डिजाइन भले ही पुराने स्टाइल में हो पर इसमें टेक्नोलॉजी एक दम नई दी हुई है। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही इस बाइक में शानदार फीचर्स भी दिए गए है।
कितनी होगी कीमत
EICMA 2024 में सिर्फ Royal Enfield FF.C6 को पेश किया गया है। लेकिन इसकी बैटरी से लेकर चार्जिंग के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने कई नये फीचर्स को शामिल किया गया। इस बाइक में टचस्क्रीन वाला स्पीडोमीटर भी दिया गया है जिसमें कई शानदार(Royal Enfield Flying Flea C6) फीचर्स मिल सकते हैं। इस बाइक फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दि गई है। EICMA 2024 में पेश किए गए वर्जन में सिर्फ सिंगल सीट ही देखने को मिली है लेकिन दावा किया जा रहा है की इस बाइक को रियर सीट को ऑप्शन तौर पर दिया जा सकता है।Flying Flea C6 बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। जो ग्राहकों को बेहद पंसद आएंगे।
कब होने वाली है लॉन्च
रॉयल एनफील्ड की ओर से अभी इस इलैक्टिक बाइक को बस (Flying Flea C6 Launch date) पेश किया गया है। भारत मोबिलिटी 2025 के दौरान रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है की इस बाइक को 2026 के मिड में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक के फीचर भी बेहद कमाल के है।