{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Rorr EZ electric bike : फुल चार्जिंग में 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है ये धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत मात्र इतनी सी

Oben Rorr EZ : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली ओबेन इलेक्ट्रिक मार्केट में खूब लोकप्रिय है। अगर आप नई बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, आपको बता दें कि Oben Electric ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Rorr EZ को लॉन्च कर दिया है।ये बाइक आपके बजट सेगमेंट में आने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल, आपको बता दें कि ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी लोकप्रिय रोर सीरीज में नई इलेक्ट्रिक बाइक रोर ईजी लॉन्च की है।अगर आप डेली रूटीन के लिए या आने जाने के लिए कोई बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट हो (Oben Rorr EZ Launched)सकती है। यह बाइक रोजाना के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन की गई है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बाइक के फीचर्स व कीमत के बारे में खबर के माध्यम से।

 

इतनी राशि मे भी कर सकते हैं बुक


बता दें कि कंपनी नेम इस बाइक को इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया है जिसका फायदा आपको केवल कुछ समय के लिए ही मिलेगा। यानी कि आप सीमित समय के लिए ही इसे आकर्षक कीमत पर खरीद सकेंगे। अगर आप इस बाइक को लेने(Rorr EZ Electric Bike) के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 2,999 रुपये की बुकिंग राशि के साथ बुक कर सकते हैं। और हां ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए भी ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा।

Oben Rorr EZ के स्पेसिफिकेशन


और हां Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक(Oben Rorr EZ  ki kimat) बाइक को चार रंगों में उतारा गया है जिनमें इलेक्ट्रो एम्बर, सर्ज सायन, ल्यूमिना ग्रीन और फोटॉन व्हाइट शामिल हैं। ओबेन की इस बाइक में एक नियो-क्लासिक डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें आगे की ओर राउंड LED हेडलाइट, फ्लोटिंग डिजिटल क्लस्टर और आकर्षक ग्राफिक्स शामिल हैं।फीचर्स के तौर पर इसमें LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, UBA, जियो-फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन(electric motorcycle ke fayde) और DAS जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

पावरफूल है बैटरी


कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर यह दावा किया है कि यह 80% (Oben Rorr EZ  ka price)तक चार्ज करने में सिर्फ 45 मिनट का समय लगता है। बैटरी की बात करें तो, यह ई-बाइक तीन बैटरी विकल्पों – 2।6 kWh, 3।4 kWh और 4।4 kWh के साथ आती है।इसके अलावा इस बाइक में LFP बैटरी पैक का उपयोग किया गया है जो कंपनी की पेटेंटेड तकनीक के साथ आती है। इसके तीनों वेरिएंट्स की अधिकतम स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है और यह(Oben Electric ke features) 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3।3 सेकंड में पकड़ लेती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फुल चार्ज पर बाइक 175 किमी की दूरी तय करती है।