Movie prime

CNG Car Service : बारिश के सीजन में अपनी CNG कार में जरूर करा लें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

CNG Car Service Tips : अगर आप सीएनजी कार चलाते है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। इससे पहले की आप मुसीबत में फसे हमारी इस खबर में दी गई जानकारी आपका भारी नुकसान होने से बचा सकती है। बारिश के मौसम (rainy season car care tips) में इन कारों को खास ध्यान देने की जरूरत होती है। आइए जान लें कैसे रखें इन कारों की सर्विस का ध्यान....
 
CNG Car Service : बारिश के सीजन में अपनी CNG कार में जरूर करा लें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : CNG Car Service: इस मॉनसून के चलते देशभर में जोरदार बारिश चल रही है। खासकर दिल्ली-एनसीआर में बारिश लगातार हो रही है। कुछ देर की बारिश गर्मी से राहत तो देती है, लेकिन यातायात को भी प्रभावित कर देती है। अगर आपके पास CNG कार है और पिछले कई दिनों में बारिश से आमना-सामना हुआ है तो इस वीकेंड अपनी कार (car service) को सर्विस सेंटर लेकर जायें, और पूरी तरह से कार को चेक करवा लें। बारिश की वजह से कई कर के कई हिस्सों में पानी जामा हो जाता है जिसे निकलना जरूरी है। मानसून सर्विस में सभी जरूरी  पॉइंट्स को चेक किया जाता है। सर्विस के बाद घर पर भी आपको अपनि कार का खास ध्यान रखना (CNG Car care tips) होगा।


अपनी CNG कार की सर्विस के समय ये काम जरूर कराए


CNG कार की अंडरबॉडी प्रोटेक्शन


अपनी CNG कार की सर्विस करवाते समय अंडरबॉडी बॉडी प्रोटेक्शन (underbody body protection) जरूर करवा लें। ऐसा करने से गंदगी और नमी दूर होती है और बॉडी को नुकसान नहीं होता।  लेकिन यह काम बड़ी ही सावधानी से होना चाहए  क्योंकि अगर यह मिश्रण इंजन या एग्जॉस्ट कॉम्पोनेंट चला गया तो आग लगने का खतरा रहता है।


स्पार्क प्लग करें चेंज


साधारणत: गाड़ियों में Spark Plug करीब 20,000 किलोमीटर के आस-पास बदलें जाते हैं। लेकिन आपकी कार बहुत यादा पानी में भीगी है तो इसलिए सर्विस सेंटर पर Spark Plug  चेंज करवा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि CNG वाहनों में इग्निशन तापमान पेट्रोल कार की तुलना में बहुत अधिक होता है। अगर स्पार्क प्लग की सेहत खराब होगी तो गाड़ी ब्रेकडाउन का शिकार हो सकती है। अच्छी क्वालिटी वाले स्पार्क प्लग का ही इस्तेमाल (use of spark plug) करें।


कार के एयर फिल्टर की रखें सफाई


बारिश के मौसम में पहले CNG कार के एयर फ़िल्टर को भी बदलवा (air filter of the CNG car should also be changed) लें,अगर सिर्फ सफाई से काम चल जाता है तो बेहतर है। बारिश के पानी से धूल भी खूब होती है। और ये दोनों ही एयरफ़िल्टर को ख़राब कर सकते हैं।अगर आपकी CNG कार सिटी में ज्यादा चलती है तो एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी है। हर 2500  से 5,000 किलोमीटर पर इसे बदलना जरूरी होता है। बारिश के बादकार के AC की सर्विस करवा लें साथ ही टायर्स अगर खराब या घिस गये ही तो तुरंत बदलवा ले।


कार के बूट की सफाई जरूरी


सबसे जरूरी चीज बता दें कि बारिश बंद होने के बाद कार के बोनट को खोलकर इंजन के आस-पास की सफाई (cleaning around the engine) बहुत जरूरी है। क्योकि बारिश और धूल से बोनट के आसपास पत्तियां और अन्य कचरा फंस जाता है जिसकी वजह से वहां पानी जमा होने लगता है और जंग लगने लगती है। कई बार पानी रिसकर केबिन में भी आने लगता है। इतना ही नहीं यही हाल बूट में भी होता है जिसकी वजह से CNG सिलेंडर के लिए आगे चलकर नुकसानदायक होता है। इसलिए बारिश बंद होने के तुरंत बाद गाड़ी की सफाई जरूरी है।