{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Realme के धमाकेदार स्मार्टफोन मचाएंगे तहलका, जानें कब होगा लॉन्च 

Realme 14 Pro 5G Launch : जल्द ही रीयलमी कंपनी अपने धमाकेदार स्मार्टफोन (Realme 14 Pro Price in India) की लॉन्चिंग करने वाला है। इसमें कई एडवांस फीचर भी आपको देखने को मिलने वाले है। यह वाटरप्रुफ फोन होगा। ऐसे में कंपनी का कहना है कि इस फोन को पानी में डालते ही फोन का रंग चेंज हो जाएगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में जानकारी। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : रीयलमी का फोन पंसद करते है और हाल फिलहाल में रीयलमी का स्मार्टफोन (Realme 14 Pro)खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।  जल्द ही realme  जबरदस्त स्मार्टफोन पेश करने वाली है। फोन में आपको ऐसा शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएगा। जिससे फोन पानी के संर्पक में आते ही अपना कलर बदल लेगा। आइए जानते हैं फोन कि अन्य जानकारी खबर में डिटेल से।  

 

 

 

 

Realme 14 Pro 5G के शानदार फीचर 


Realme कंपनी 2025 में अपना धांसू फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इस फोन में एक से बढकर एक शानदार फीचर(Realme 14 Pro 5G  ke features) ऐड किए है। फोन का लुक भी बेहद कमाल का होगा। जो ग्राहको को अपनी और आकर्षित करेगा। फोन में आपको अनोखे फीचर भी देखने को मिल जाएंगे।  इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे जिसमें Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+, लॉन्च किए जाने वाले हैं। दोनो ही फोन अपने आप में धाकड़ है। फोन की कीमत (Realme 14 Pro 5G  ki keemat)को लेकर बाता करते हैं तो कंपनी का कहना है ये दोनों ही अपने पिछले मॉडल की तरह कम कीमत कि रेंज में लॉन्च किए जा सकते हैं।  हाल ही में Realme ने Realme 14 Pro के कलर बदलने वाले बैक पैनल डिजाइन का भी खुलासा किया है, कंपनी का कहना है इस फोन को पानी में डालते ही इसका कलर चेंज हो जाएगा। ऐसे में ग्राहको की इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।

 

पानी में डालते ही बदल जाएगा फोन का कलर 


जानकारी के अनुसार फोन कें डिजाइन में एक बैक पैनल है जो पानी के कांटेक्ट में आने पर कलर बदल लेता है, यह देश का पहला स्मार्टफोन है जो कि इस फोन में पहली बार देखने को मिल रहा है। कंपनी ने फोन  के IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन को भी हाईलाइट किया है, जो फोन में पानी और धूल मिट्टी के कणों को जाने से रोकता है। ऐसे में फोन की सेफ्टी भी बनी रहती है। इतना ही नहीं Realme 14 Pro में एक सर्कुलर कैमरा भी देखने को मिल जाएगा। जिसमें एक थिक मेटल रिंग है जिसमें तीन कैमरा सेंसर और तीन LED फ़्लैशलाइट भी शामिल किए गए  हैं, जिन्हें ‘MagicGlow’ नाम दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन का डिजाइन पिछले मॉडल के मुकाबले काफी कमाल का और शानदार(Realme 14 Pro 5G phone ks coloures) रहने वाला है। 


Realme 14 Pro 5G के Specifications


फोन के फीचर की बात करते है तो इस फोन में आपको कई धमाकेदार फीचर(Realme 14 Pro 5G के Specifications) मिलने वाले हैं। बता दें कि हाल ही में Realme ने कोपेनहेगन में एक मीडिया इवेंट आयोजित किया, जहां उसने नॉर्डिक इंडस्ट्रियल डिजाइन स्टूडियो Valeur Designers के सहयोग से तैयार Realme 14 Pro की कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया। कहा जा रहा है कि 16 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रियर पैनल का रंग बदल जाता है।

कब होगा Realme 14 Pro  लॉन्च 


कंपनी Realme 14 Pro सीरीज को जनवरी 2025 में  भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को शानदार फीचर और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह भी बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस फोन की  लॉन्च डेट तय नहीं की है। दावा किया जा सकता है कि ये फोन साल 2025 के पहले महीने में लॉन्च (Realme 14 Pro ki kb hogi lunching)किया जा सकता है। लॉन्च किए जाने वाले फोन की लिस्ट में  OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 सीरीज सहित कई दमदार फोन पेश किए जा सकते हैं। ये फोन कई जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।