{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Poco X7 Series Launch : मार्केट में तहलका मचा रही पोको की ये धांसू सीरीज, दमदार बैटरी के साथ फीचर भी जबरदस्त

Poco X7 Series Launch : पोको स्मार्टफोन पंसद करते हैं और कम दाम में पोको का  कोई स्मार्टफोन (Poco X7 Series)खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मार्केट में पोको की धमाकेदार सीरीज लॉन्च कर दी गई है। इसमें आपको शानदार AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। फोन की बैटरी भी दमदार है। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार  से।
 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप कम कीमत में स्मार्टफोन (poco x7 series,)की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि पोको कंपनी ने अपने दो धांसू फोन Poco X7 और Poco X7 Pro ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा दिए हैं। इन फोन में आपको फीचर भी शानदार मिल रहे हैं। कम कीमत में अगर आप इन फोन की खरीद करते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत डिटेल से।

Poco X7 Series के शानदार कलर और लुक


Poco ने  भारतीय बाजार में Poco X7 Series Launch कर दी है। इस लाइनअप में कंपनी ने Poco X7 और Poco X7 Pro को पेश किया है।  कंपनी ने  इस बार फोन के कलर और लुक को नया पन दिया है। Poco की सीरीज में कई कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। इनमें हरे और काले-पीले रंग के ( Poco X7 Series ke coloures)अनोखे रंग आपको मिल रहे हैं। इससे फोन का लुक और डिजाइन और भी बेहद कातिलाना नजर आता है। कंपनी का कहना हैं कि  फोन के कलर और फीचर को देखते ही ग्राहक इसे खरीदने से पीछे नही हट सकेंगे।

 

Poco X7 Pro और Poco X7 में AMOLED डिस्प्ले 


Poco X7 में 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले (Poco X7 Series ki display)मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन की डिस्पले सेफ्टी के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का यूज किया गया है। इसमें HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिलेगा। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स (Poco X7 Series ke features)भी मिल रहे हैं।  इसमें 480Hz टच सैंपलिंग रेट, Wet Touch 2.0 और इन-डिस्प्ले  है। वहीं, Pro मॉडल में मिलने वाली डिस्पले के बारे में बात करते है तो इसमें AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है तो   6.67 इंच का दिया गया है। ये   120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं फोन को  IP66, IP68 और IP69 रेटिंग  मिली हैं जो इसे पानी और धूल से बचाने में मदद करता है। 

फोन में हेवी प्रोसेसर और दमदार  बैटरी


दोनो ही फोन में आपको दमदार बैटरी मिल रही है। Poco X7 में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट का यूज किया है। वहीं आपको X7 Pro में Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है। जो अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर है।  Pro मॉडल में 6,550mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। जो फोन को पावर देने का काम करती है।  इस बैटरी के साथ ही 90W वाट का चार्जर भी दिया है। जो इसे फास्ट चार्ज करता है।  वहीं  इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5500mAh की बैटरी (Poco X7 Series ki battrey)का यूज किया है। जो 45W वाट के फास्ट चार्जर को साथ आपको मिल रही है। दोनो ही फोन की बैटरी इतनी दमदार है कि एक बार चार्ज करने पर इनकी बैटरी पूरा दिन खत्म होने का नाम नहीं लेती।   

 

फोन में शानदार कैमरा 


Poco X7 में कंपनी ने AI फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको  50MP का Sony कैमरा (Poco X7 ka camera)दिया है। जो  LYT600 का मुख्य सेंसर OIS और EIS का सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी शामिल किया है। अगर आप फोटो के शौकीन है तो आपको दोनों ही मॉडल्स में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। जो सेल्फी के लिए बेहतरीन कैमरा है। वहीं Poco X7 Pro में कैमरा की जानकारी लेते है तो इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिल रहा है। जो HyperOS 2.0 पर काम करेगा । इस फोन में AI रिकॉर्डर और AI फिल्म शामिल है। इसमें AI राइटर, AI इंटरप्रेटर, AI सबटाइटल भी आपको देखने को मिल जाएंगे। भारतीय बाजार में इस सीरीज को ग्राहक भी बेहद पंसद कर रहे हैं।

पोको सीरीज की कीमत 


अब हम आपको इन दोनो फाने की कीमत (पोको सीरीज की कीमत)कें बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। Poco X7 की कीमत की बात करें तो  इसके  8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है।  वहीं Poco X7 के 8GB+256GB वेरिएंट आपको  21,999 रुपये में मिल जाएगा।  Poco X7 Pro की कीमत (पोको सीरीज के रेट )की जानकारी लेते हैं तो  8GB+256GB वेरिएंट वाला फोन आपको 24,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये  में खरीद सकते हैं।  अगर आप इन्हे और भी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इन फोन की सेल 14 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। ई-कॉमर्स साइट से भी आप इन फोन की खरीद आसानी से कर सकते हैं।