{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Poco ने लॉन्च किया भारत में कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन, फ्री में मिलेंगी ये सुविधा 

new smart phone : नया साल आने से पहले अगर आप कम कीमत (Poco C75)में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो उन लोगो के लिए पाको कंपनी खुशखबरी लेकर आई है। हम आपको पोको कंपनी का सबसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन की जानकारी  देने जा रहे हैं। इस फोन में खास बात तो ये है कि आपको इसमें Reliance Jio की तरफ से (Reliance Jio)मिलने वाली सर्विस फ्री होगी। आइए जानते हैं फोन की पूरी डिटेल खबर में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पोको कंपनी गुड न्यूज लेकर आई है। Poco कंपनी ने भारत का सबसे कम कीमत (Poco C75 launch)वाला स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह एक  5G स्मार्टफोन है। बता दें कि जियो कंपनी के पोको के साथ  चलने वाली पार्टनरशिप के जरीए फोन में यूजर्स को 349 रुपये की कीमत में आने वाला रीचार्ज प्लान मुफ्त में ऑफर किया है। इससे ग्राहको की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्राहको को भी कम कीमत में ढेर सारे फायदे मिल रहे है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 


पोको और  जियो की साझेदारी पर मिलने वाले फायदे  


Poco C75 स्मार्टफोन यूजर्स को 349 रुपये की कीमत वाले जियो 5G प्लान पर तीन महीने के लिए 10 OTT एप्लीकेशन का फ्री एक्सेस की सुविधा भी  मिलेगी।  जियो और पोको एक ऐसी कम्यूनिटी बना रहे हैं, जहां कनेक्टिविटी ग्रोथ, अपॉर्चुनिटी और इंपावरमेंट को पावरफुल बनाता है। इससे लाखों भारतीय 5G की तरफ स्विच कर सकेंगे। इससे गांव के एरिया में भी हर किसी तक डिवाइस और जियो कनेक्टिविटी आसानी से पहुंचाई जा  सकेगी। 

Poco का सबसे सस्ता 5G फोन में मिलेंगे कई फीचर 


कम कीमत में आने वाले इस Poco C75 5G में 6.88 इंच (Poco 5G smartphones)की डिस्प्ले दी गई है। ये 1640×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। फोन में   4GB तक रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन  भी दिया गया है। फोन में दमदार  बैटरी का यूज किया गया है। सिंगल चार्ज करने पर इसकी बैटरी घंटो खत्म होने का नाम नहीं लेती। इसके अलावा फोन में कई धमाकेदार फीचर भी ग्राहको  को देखने को मिल  जाएंगे।  माना जा रहा है कि स्मार्टफोन (Poco 5G smartphones ke features)में आने वाले फोन से बेहतर साबित होगा।  

  

Poco में दमदार बैटरी 


वहीं अगर फोन में बैटरी (Poco 5G smartphones ki battrey)का जिक्र करते हैं तो इसमें  5160mAh की पावरफुल बैटरी भी आपको  मिल रही है। इसी के साथ फोन को चार्ज करने के लिए 18W  वाट का फास्ट चार्जर भी आपको दिया जा रहा है। यह चार्जर फास्ट  चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा हैं जो फोटो की क्वालिटी को और भी बेहतर बनाता है।

 
 

फोन का शानदार कैमरा 


फोटो के शौकीन लोगो के लिए इसमें एआई सपोर्ट भी दिया जा रहा है। जिसके जरिए आप फोटो-वीडियो को एडिट कर सकते हैं। फोन में आपको 1.8 मेगापिक्सल का QVGA सेकेंडरी कैमरा भी मिल जाता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा(Poco 5G smartphones ka camera) शामिल किया गया है। आइए जानते है फोन की कीमत की जानकारी नीचे की खबर में-  

पोको स्मार्टफोन पर मिलेगी EMI ऑप्शन


Poco का 5जी स्मार्टफोन को आप (Poco 5G smartphones ki keemat) 7,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं कंपनी का कहना है कि यह देश का कम कीमत वाला स्मार्टफोन है जो इस कीमत में आपके लिए बेस्ट हो सकता है।  इसकी कीमत के वजह से ये फोन लगभग सभी के बजट में आ सकता है। कंपनी ने इस फोन को  ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी ग्राहको के लिए उपलब्ध करवा दिया है।  ऐसे में अगर आप एक साथ इतनी कीमत नहीं चुका सकते हैं तो प्लेटफॉर्म आपको ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहा है। फोन को किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। इसे खरीदने पर आपको महीने की  282 रुपये  तक की किस्तें भरनी होगी। फोन की खरीद पर जो ऑप्शन आपको सही लगता है आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी ऑप्शन स्लेक्ट कर सकते हैं।