{"vars":{"id": "115072:4816"}}

OnePlus पेश करने जा रहा है धाकड़ स्मार्टफोन,  होगा सिक्के जितना पतला, देखें पहली झलक

OnePlus Foldable Phone : वनप्लस कंपनी का कोई फोन खरीदने (OnePlus Open 2)का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि जल्द ही कंपनी अपना सबसे कम कीमत वाला सिक्के से भी पतला फोल्डेबल फोन की पेशकश करने वाली है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। इसमें आपको ढेर सारे फीचर भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये फोन कब लॉन्च होने जा रहा है। 
 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : वैसे तो वनप्लस कंपनी ने कई शानदार स्मार्टफोन की पेशकश मार्केट में कर दी है। अब आपका मन अनोखे फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने का हैं तो हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले हैं कि कंपनी जल्द ही आपना धांसू फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया  जा रहा हैं कि ये फोन दुनिया सबसे पतला फोल्डेबल (OnePlus Foldable Phone)फोन होगा। ये फोन सिक्के से पतला है। इसका लुक और डिजाइन भी जबरदस्त है। आइए जानते हैं ये फोन किस नाम से भारत के बाजार में कदम रखने जा रहा है।  


सिक्के से भी पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन


ओप्पो कंपनी ने एलान कर दिया हैं कि दुनिया का सबसे पतला नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, फाइंड एन5, फरवरी में लॉन्च(OnePlus Open 2 kb hoga launch) किया जा सकता है। पिछले लॉन्च किए जाने के आधार पर  फाइंड एन5 को वनप्लस ओपन 2 के नाम से भारत में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने बताया हैं कि फोन में ग्राहकों को शानदार डिजाइन(OnePlus Foldable Design)  मिल सकता हैं। जो उन्हें अपनी और आकर्षित कर सकता है। माना जा रहा हैं कि फोन दुनिया का सबसे सस्ता (Slim Foldable Phone)और पतला स्मार्टफोन होगा। जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों  को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जो हॉनर मैजिक वी3 से भी काफी पतला हो सकता है। 


OnePlus Open 2 में मिलेगा जबरदस्त कैमरा


जानकारी  के अनुसार डिवाइस में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होने की उम्मीद है। फोन का कैमरा इतना जबरदस्त हैं कि ये ग्राहको को अपनी और आकर्षित करने का काम करता है। फोन के कैमरा सेटअप में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस बीच में हैसलब्लैड ब्रांडिंग और निचले दाएं कोने में एक फ्लैश मिलने की उम्मीद की जा रही है। ये फोन इतना  पतला है कि ग्राहकों को बेहद ज्यादा प्रीमियम फील करवाएगा। कंपनी इसमें टाइटेनियम फ्रेम (OnePlus Titanium Frame)का यूज किया है।  जो Durability को बनाए रखता हैं जो इसे और भी हल्का बना देता है। इस फोन को आप अपने हाथ में आसानी से कैरी कर सकते हैं।

OnePlus Open 2 के खास फीचर्स


वनप्लस ओपन 2 6,000mAh की बैटरी (6000mAh Battery) मिल सकती है जो  वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल-लेंस हैसलब्लैड कैमरा, सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट मिल सकता है। वहीं इसमें आपको सबसे पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट(Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset) मिलने की संभावना हो सकती है। फोन में ढेरे सारे फीचर मिल सकते हैं।  कंपनी इस फोन को दो रंगों  में पेश कर सकती है। दोनो ही कलर काफी जबरदस्त हैं। ये फोन ब्लैक और वाइट रंग में इतना कमाल का नजर आता हैं कि आप इसे देखते ही तुरंत खरीदने का मन बना लेंगे।  


OnePlus Open 2 का डिजाइन 


वहीं लीक हुई जानकारी के मुताबिक फोन में डिस्प्ले के ऊपरी दाएं कोने में फोटो के सेल्फी कैमरे का एक होल-पंच कटआउट दिया गया है। जो काफी शानदार है। फोन शानदार डिजाइन में पेश किया जा सकता  है। भारतीय बाजार में  वनप्लस ओपन 2 जल्द ही कदम रखने वाला है। जो सिक्के से भी पतला फोल्डेब्ल फोन होगा। कंपनी का कहना हैं कि ये फोन लॉन्च होते ही सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 को टक्कर देने का काम कर सकता है।