OnePlus समेत मार्केट में कई धांसू स्मार्टफोन मचाएंगे तहलका , चेक करें लॉन्चिंग डेट और कीमत
Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की डिमांड दिनों दिन बढती ही जा रही है। अब यूजर्स की संख्या में भी बढोतरी देखने को मिल रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन कंपनी निर्माता ने अपनी कमर कस ली है। कंपनी जल्द ही मार्केट में OnePlus से लेकर कई पावरफुल की लॉन्चिंग (OnePlus 13 series India launch)करने जा रही है। आने वाले इन फोन को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए जाने वाले हैं।
Redmi 14C 5G
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन को कंपनी आज यानी 6 जनवरी (Redmi 14C 5G ki lunching)को पेश करने जा रही है। इस फोन की लुक और डिस्पले काफी शानदार है। इस डिवाइस में आपको 6.88 इंच का HD डिस्पले मिलने वाला है। साथ ही 120Hz का डिस्प्ले मिलेगा, फोन में आपको हेवी प्रोसेसर(Redmi 14C 5G specs and price) मिल सकता है। इसमें फीचर भी कमाल के हैं। ये फोन 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें आपको 4/8GB रैम और स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिल सकता है। पिछले कुछ वक्त से Xiaomi हर महीने नए फोन लॉन्च कर रहा है। जो TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। कंपनी का कहना हैं कि ये फोन बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है। जिसे ग्राहक आसानी से खरीद सकते हैं। फोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी (Redmi 14C 5G phone ki battrey) मिलेगी। जो 18W चार्जिंग को स्पोर्ट करती है। जानकारी के अनुसार, Redmi 14C 5G कुछ और नहीं बल्कि Redmi 14R का रीब्रांडेड वर्जन है जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ था। अब ये फोन भारतीय बजार में अपना कदम रखने जा रहा है।
OnePlus 13 Series के प्राइस
OnePlus की 13 सीरीज का ग्राहाको को काफी समय से इंतजार था। कंपनी अब उन लोगो के इंजतार को खतम करने जा रही है। कंपनी ये सीरीज कल यानी 7 जनवरी को मार्केट (OnePlus 13 Series kb hoga lunch)में धुआंधार एंट्री करने जा रही है। इसकी कीमत भी बेहद कम रहने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया था। अब ये सीरीज कल भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी का कहना हैं कि ये फोन ग्राहको को कम कीमत (OnePlus 13 Series के प्राइस)में उपलब्ध करवाया जा सकता है। इसमें बैटरी दमदार मिल सकती है। ये फोन दमदार चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन पेश करेगी जिसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R धांसू फोन पेश किए जाएंगे। वनप्लस 13 में 6,000mAh की बैटरी आपको मिल जाएंगी। ये फोन 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिल सकता है। फोन की कीमत को लेकर बात करते हैं तो आप इन्हें इस बार 67,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें आपको अनोखे फीचर भी मिल सकते हैं।
Oppo Reno13 Series की दमदार बैटरी
ओप्पो का फोन पंसद करते हैं और हाल ही में ओप्पो का फोन खरीदना चाहते हैं तो ओप्पो भी इस हफ्ते दो फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें ओप्पो रेनो 13 और रेनो 13 प्रो आपको खरीदने को मिल जाएंगे। इसमें आपको फीचर भी कमाल के मिल रहे हैं। इसकी बैटरी पावरफुल है। कंपनी इस डिवाइस को 9 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। इन दोनों फोन में ग्राहको को AI नाइट पोर्ट्रेट, AI पोर्ट्रेट, AI इरेज 2.0, AI अनब्लर सहित कई अनोखे फीचर्स (Oppo Reno13 Series ke features)मिल सकते हैं। इसके अलावा फोन में AI राइटर, AI रिप्लाई, स्क्रीन ट्रांसलेटर और AI समरी का भी ऑप्शन मिलने वाला है। ओप्पो ने रेनो 13 सीरीज को वन-पीस स्कल्प्टेड ग्लास बैक, एडवांस्ड फिनिश और अनोखे लाइट इफेक्ट के साथ बनाया है। दोनों फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगे। इसका बैटरी भी दमदार हैं। सिंगल चार्ज करने पर इसकी बैटरी लॉग टाइम तक फोन यूज करने का ऑफर देती है।
POCO X7 Series की लॉन्च डेट और कीमत
पिछली जानकारी के मुताबिक, पोको भी 9 जनवरी को अपने दो नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारने जा रही है। इन फोन में आपको दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है। फोन में पावरफुल बैटरी का यूज किया गया है। लॉन्च होने वाले फोन की जानकारी लेते हैं तो इस लिस्ट में Poco X7 5G और X7 Pro 5G के नाम आते हैं। Poco X7 Pro 5G में 6,550mAh की दमदार बैटरी का यूज किया है। जो घंटो तक खत्म होने का नाम नहीं लेती । यह Dimensity 8400 Ultra से लैस होगा। कंपनी इस फोन को (POCO X7 Series ki rate )30,000 रुपये से कम में लॉन्च कर सकती है। वहीं Poco X7 5G में Dimensity 7300 Ultra होगा। दोनों फोन में 12GB तक रैम मिल जाएंगा। और 512GB स्टोरेज में ये फोन आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकते हैं। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच और 1.5K AMOLED जबरदस्त पैनल मिलेगा। कंपनी इन फोन के साथ ही अन्य 7 फोन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये फोन मार्केट में आते ही तहलका मचाने वाले हैं। फोन के शानदार फीचर ग्राहाकों को खूब पंसद आएंगे।