{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Hyundai Creta और Scorpio नहीं बल्कि मार्किट में धड़ल्ले से बिक रही है ये 7 सीटर कार, जानें कीमत और माइलेज

SUV car Under 7 lakhs: आजकल बाजार में एसयूवी कारों का काफी बोलबाला है। दरअसल, 7 सीटर कारें बड़ी फॅमिली के लिए काफी आरामदायक रहती है। हाल ही में देश की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट (7 seater car under 7 lakhs) भी जारी हो गई है। रिपोर्ट में पता चला की इस बार ग्राहक क्रेटा, स्कार्पियो नहीं बल्कि इस गाड़ी पर टूट पड़े हैं। बिक्री के मामले में इस कार ने हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में-

 

 Trending Khabar tv (ब्यूरो)।   भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट जारी हो गई है। लेकिन इस बार ग्राहकों ने 5 सीटर नहीं बल्कि 7 सीटर गाड़ी (Cheapest 7 seater cars) को चुना। जी हां हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Ertiga के बारे में। पिछले महीने यह सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी है। यानी इस बार ग्राहक Ertiga को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। बिक्री के मामले में इस कार ने हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी पीछे छोड़ दिया है।

ये शानदार कार बनी ग्राहकों की पहली पसंद

पिछले महीने (सितंबर) Maruti Ertiga की 17,441 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल सितंबर महीने में कंपनी ने Ertiga की 13,528 यूनिट्स (Maruti Ertiga price) की बिक्री हुई थी। इस बार मारुति सुजुकी ने इसकी 3913 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। वहीं Creta की 15,902 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि mahindra Scorpio की 14,438 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
 

ये भी पढ़ें- 7th pay commission: महंगाई भत्ते पर लेटेस्ट अपडेट, केंद्रीय कर्मचारियों को धनतेरस से पहले मिलेगा ये तोहफा

मिलेगा दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज

परफॉरमेंस के लिए अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क देता करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।  इसमें CNG  का भी ऑप्शन (Maruti Ertiga features) मिलता है। पेट्रोल मोड पर यह 20.51kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर 26 km/kg की माइलेज देती है। माइलेज के लिहाज से अर्टिगा वैल्यू फॉर मनी है।

सेफ्टी के मामले है थोड़ी पीछे

मारुति सुज़ुकी अर्टिगा में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर (cheapest SUV in India) जैसे फीचर्स दिए गये हैं। लेकिन इतने सेफ्टी फीचर्स होने के बाद भी यह आपको और आपकी फैमिली को बिलकुल भी सेफ्टी नही दे सकती, क्योंकि ग्लोबल एनकैप टेस्ट में अर्टिगा को सिर्फ एक-स्टार रेटिंग मिली है। अर्टिगा को एडल्ट सेफ्टी   के लिए 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 2 स्टार की रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें- Income Tax Notice : इनकम टैक्स भरने वाले 15 तारीख तक रूकें, वरना घर आ सकता है नोटिस

Kia Carens को दे रही टक्कर

मारुति अर्टिगा का इस समय सीधा मुकाबला Kia Carens से है जोकि एक 7 सीटर मॉडल है। Carens की एक्स-शोरूम कीमत 10.51 लाख रुपये से लेकर ​​19.66 लाख रुपये तक जाती है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन (Top 5 maruti suzuki cars) मिलते हैं। जल्द ही Carens का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने जा रहा है। कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।