{"vars":{"id": "115072:4816"}}

new car lunching : जल्द एंट्री करेगी Maruti Suzuki की धाकड़ कार, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई जानकारी 

new car lunching :  कार चलाने के शौकीन है और ऐसे में आप कम (maruti suzuki)कीमत में कार खरीदने का मन बना रहे है तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए है। जल्द ही मारूति सुजुकी कंपनी अपनी धमाकेदार कार मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यह  कार 7 सीटर मॉडल वाली कार है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाऐंगे। आइए जानते हैं कार की कीमत के बारे में खबर में।

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारत में कारो की डिमांड दिनो(Maruti Suzuki 7-seater) दिन बढ़ती ही जा रही है। ग्राहको की भी संख्या में भी  बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अगर कार 7 सीटर हो तो बात ही कुछ अलग होती है। अगर आप भी 7 सीटर कार को खरीदने का  मन बना रहे है तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए है। बता दे कि Maruti Suzuki अपनी 5 सीटर ग्रैंड विटारा का 7 सीटर मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमे आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। आइए जानते है विस्तार से।

 

 

 

 

लीक हुए फीचर 


देश में 7-सीटर कारों की डिमांड अब लगातार बढ़ रही है। ऐसे में 7-Seater Grand Vitara काफी पॉपुलर कार है जो ग्राहको को भी बेहद पंसद आती है। जानकारी के अनुसार पता चलता है कि यह कार अपने फीचर के चलते लोगो को खूब पंसद आने वाली है। वहीं अगर कार के लुक को लेकर बात करते है तो  इस कार का लुक बेहद क्लसरी रहने वाला है। कंपनी का दावा है कि के कोमुफ्लैज्ड वर्जन को सड़कों पर देखा गया है, जो इस बात की  और इशारा करता है कि दर्शाता है कि  इस कार की ऑन रोड टेस्टिंग कर रही है। मारुति के एसयूवी पोर्टफोलियो में ये एक नई-एंट्री होगी। अभी कंपनी के पास अर्टिगा और XL6  जैसे 6 और 7 सीटर एमपीवी हैं। इसमें ग्राहकों को एक से बढ़कर एक शानदार फीचर(new Grand Vitara features) भी मिलने वाले है।

 


Grand Vitara 7-Seater में मिलेगा क्या खास 


लीक हुई जानकारी के मुताबिक पता चलता है कि इस कार में कंपनी(Grand Vitara 2025) की और से कुछ बदलाव किए जा  सकते है। मुताबिक 7 सीटर ग्रैंड विटारा के डिजाइन में थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके फ्रंट, साइड और रियर लुक को अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें आपको दमदार इंजन भी देखने को मिल जाता है। कार के C पिलर में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।  क्योंकि वहीं से 3rd के लिए स्पेस दिया जाएगा।  जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर ही बेस्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki eVitara भी जल्द लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि इस लॉन्चिंग को लेकर   कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है।  

कार का दमदार  और पावरफुल इंजन 


वहीं अगर कार में मिलने वाले इंजन की बात करते हैं तो 7 सीटर Grand Vitara  में मौजूदा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसमें हाइब्रिड इंजन कार को एक्स्ट्रा बूस्ट देने का काम करेगा। कंपनी इसके इंजन को मॉडिफाई भी कर सकती है। कार का  व्हीलबेस बड़ा होने की उम्मीद की जा रही है।  जिसकी वजह से 3rd Row में ज्यादा स्पेस मिलेगा। इसकी लम्बाई भी 4 लीटर से ज्यादा ही होगी। यह कॉम्पैक्ट सेगमेंट में नहीं होगी। बता दें कि इस कार कीमत में भी फरक देखने को मिल सकता है।  मारुति इसे 10 लाख(Grand Vitara price) से ऊपर की कीमत में खरीदने को मिल सकती है।  यह एक पावरफुल कार है भारत में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Alcazar और MG Hector Plus से  होने वाला है। कार में आपको कई एडवांस फीचर भी मिल जाएंगे। 


इन कारों से होगा मुकाबला 
इस कार में आपको जगह की भी कोई कमी नहीं होगी। इसमें वहीं कंपनी बूट स्पेस भी बड़ा देने वाली है। कंपनी कार के इंजन को  मेंटेन करने के लिए इसके इंजन को मॉडिफाई कर सकती है। जबकि नई 7-सीटर ग्रांड विटारा में वर्टिकल टच स्क्रीन और एडीएएस बूट मिलने की उम्मीद की जा सकती है। Ertiga क्योंकि एसयूवी की कैटेगरी में नहीं आती, इसलिए ये मार्केट में Hyundai Alcazar, Mahindra Scorpio N और MG Hector Plus को सीधी टक्कर दे (Grand Vitara price)सकती है। मौसम चाहे कैसा भी हो कार का इंजन हर मौसम में बेहतर परफोर्मेंस करने में सक्षम है।