{"vars":{"id": "115072:4816"}}

new car lounching : जल्द लॉन्च होने वाली है धमाकेदार रेनॉ डस्टर , फीचर्स भी बेहद कमाल 

2025 Renault Duster : हाल ही में अगर आप भी अच्छे फीचर वाली  न्यू कार को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में हम आपके लिए कार खरीदने की जानकारी सामने लेकर आए हैं इस  खबर के माध्यम से हम आपको बताने वाले है Renault Duster धांसू कार  मार्केट में लॉन्च हो गई है। इस कार के फीचर भी बेहद शानदार है। आइए जानते हैं विस्तार से कार की अन्य जानकारी इस खबर के माध्यम से।    
 
 

 Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  भारत में  कारो की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। इस बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कार कंपनी अपनी धांसू कारों को आए दिन मार्केट में पेश करती  रहती है। नए-नए मॉडल वाली कारे भारतीय बाजार में हर दिन उतारी जाती है। ऐसे में हम Renault Duster के बारे में कुछ जानकारी सामने (2025 Renault Duster) लेकर आए हैं। हम आपको बताने वाले हैं की इस कार के फीचर भी बेहद लुभाने वाले हैं। आइए जानते हैं Renault Duster धांसू कार की अन्य जानकारी इस खबर के माध्यम से।

 

 

 

 

कब  होगी लॉन्च 


दावा किया जा रहा है की नई डस्टर  को अगले साल (2025) में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और उसी दौरान नए मॉडल वाली  कारों  की कीमतों के बारे में जानकारी सामने आ सकती है। कार के फीचर भी बेहइ कमाल के  और शानदार बताए जा रहे हैं ।ऐसा ही नही यह कार ग्राहकों को खूब पंसद आएगी। कार (2025 Renault Duster 4WD) का इंजन भी बेहद कमाल का बताया जा रहा है। 

इंजन और पावर


इस कार के इंजन के (Renault Duster ka pawer full engine)बारे में बात करें तो कार में आपको  2025 नई डस्टर में1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन  भी देखने को मिल सकता है जो अलग-अलग पावर मोड के साथ आएगा जिसमें 130 bhp/150bhp और 240Nm/250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  इसके साथ कार में  6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ट्विन क्लच ईडीसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प भी देखने को मिलने वाले हैं। इसे भारत में 5 और 7 सीटर लेआउट में लॉन्च किये  जाने की उम्मीद की जा रही है।  यह कार भारत में 7-सीटर वर्जन डासिया एसयूवी पर बेस्ड हो सकती है।


 

फीचर्स  भी है शानदार 


हम आपको बता दें की नई डस्टर में फीचर्स (Renault Duster Features) की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी । इस गाड़ी में आपको   पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ऐसे कई अन्य फीचर्स दिए गए है।  जो आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होंगे । सेफ्टी के लिए इस नई कार में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी आपको देखने के मिल  सकते हैं।