{"vars":{"id": "115072:4816"}}

new car launching : नये साल 2025 में एंट्री करेगी धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, यहां चेक करें कीमत और फीचर 

new car launching  :  Maruti Suzuki कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही मार्केट( Maruti Suzuki SUV e-Vitara) में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कार बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च की जाएगी। कार में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। इसी के साथ ही कंपनी नये साल में अपनी कई टॉप धमाकेदार कार भी पेश करेगी। आइए जानते हैं खबर में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : पेट्रोल डीजल के बढते दामों को नजर में रखते हुए अब हर कोई इलेक्ट्रिक कार का ही चयन करता है। साथ ही कारों की किमत में भी लगातार बढोतरी होने के कारण आम आदमी के तो बस का ही नहीं रह गया है कि वह कार की खरीद कर सके। अगर आप कम बजट में इलेक्ट्रिक(Maruti Suzuki SUV e-Vitara) कार खरीदना चाहते हैं तो नये साल में मारुति सुजुकी धांसू  नई कारें लॉन्च करने वाली है। इन कारो में आपको 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक ऑप्शन भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि कंपनी कौन-कौन सी कार को नये साल पर मार्केट में उतारती है।

 

 

 

 

 

 


Maruti e-Vitara की कीमत 


मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च (Maruti e-Vitara car kb hogi launch )करने की तैयारी कर रही है।  कंपनी का कहना है कि इस कार में  दो बैटरी पावरफुल बैटरी का ऑप्शन देखने को मिल सकता है। एक 49 kWh और दूसरा  61 kWh बैटरी पैक यह भी बता दें कि  फुल चार्ज होने ये कार करीब 550किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। फीचर्स की बात करें तो कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स (Maruti e-Vitara ke features)भी देखने को मिलने वाले हैं।  वहीं अगर सेफ्टी की बात करते हैं तो इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ  6 एयरबैग्स के फीचर भी शामिल किया है। कार में 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस धमाकेदार  Maruti e-Vitara की कीमत(Maruti e-Vitara की कीमत) 22 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।


Maruti Baleno Facelift के फीचर 


वहीं यह भी माना जा रहा है  कि अगले साल मार्च में मारुति सुजुकी अपनी फेस लिफ्ट बलेनो को लॉन्च कर सकती है। बलेनो में इस बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स की सुविधा के साथ , 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स भी आपको देखने को मिल सकते है। इस कार को आखिरी बार साल 2022 में अपडेट किया था। बता दे कि  बलेनो कार की कीमत के मुकाबले इस कार की कीमत ज्यादा हो सकती है।  इसमे भी कई जबरदस्त फीचर(Maruti Baleno Facelift के फीचर) आपको देखने को मिलने वाले हैं। 

Maruti Grand Vitara 7 Seater


आज के समय मे हर कोई 7 सीटर कार का दिवाना होता है। अगर आप 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी अगले साल जून में 7 सीटर ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने वाली है।  इस बार यह 3rd रो के साथ लॉन्च की जा सकती है। नए मॉडल का डिजाइन और इंटीरियर 5-सीटर ग्रैंड विटारा से काफी अलग हो सकता है। इस गाड़ी में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। कार में सेफ्टी के तौर पर इसमें , पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई शानदार फीचर को ऐड किया है। इसमें 6 एयरबैग्स की सुविधा  और 360 डिग्री कैमरा (Maruti Grand Vitara 7 Seater car ka camera features)जैसे फीचर्स शामिल किए गए है। यह कार हाइवे पे दौड़ लगाती नजर आती है।

 
Maruti Brezza Facelift कार की कीमत 


नये साल  में कंपनी मारुति सुजुकी अब ब्रेजा का भी फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। यह कार कई फीचर से लैस आपको मिल जाती है।  जानकारी के अनुसार इस कार को अगस्त 2025 में नए मॉडल के लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।  कार का लुक और डिजादन भी काफी कमाल का है। कंपनी ने इस कार में फीचर में भी बदलाव किए है। इसमें कई शानदार फीचर को ऐड किया है। आने वाले नए मॉडल में पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और 6 एयरबैग्स  जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं। कार की कीमत को लेकर जानकारी हासिल करते हैं तो इस को आप (Maruti Brezza Facelift ke rate)9 लाख रुपये से भी कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं।