New Ather 450 series: नये एडवांस फीचर के साथ लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स भी जबरदस्त
New Ather 450 series: डेली यूज के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooters,EV)खरीदने को प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपको कई शानदार स्कूटर की जानकारी देने वाले हैं। जिसमें कंपनी ने कई अपडेट किए है। अपडेट होने के बाद इन स्कूटर(electric vehicles) में आपको काफी कुछ खास मिल सकता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर की डिटेल खबर में।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : पेट्रोल डीजल की बढती मांग को देखते हुए अब हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद करना ज्यादा बेस्ट मानता है। आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter)की खरीद करना चाहते हैं आपको बता दें कि कंपनी ने एथर एनर्जी ने Ather 450 सीरीज को अपडेट किया है। इसमें आपको शानदार फीचर के साथ काफी कुछ नया मिल सकता है। इसमें आपको कलर भी शानदार मिलेंगे। बता दें कि कई लोगो ने तो धांसू स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Ather 450S की खासियत
एथर 450S जबरदस्त स्कूटर है। डेली यूज के लिए अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट साबित होगा। इस स्कूटर सबसे बेस वेरिएंट को फुल चार्ज करने के बाद ये आपको 122km तक की रेंज (Ather 450S ki range)ऑफर करता है, इसमें 2.9kWh की दमदार बैटरी का यूज किया है। स्कूटर के फीचर भी जबरदस्त है। इसके प्रो पैक वेरिएंट में नेविगेशन और एक्स्ट्रा राइडिंग मोड भी आपको मिल रहे हैं। ये स्कूटर आपको कई शानदार कलर ऑप्शन में मिल रहा है। इसे स्टिल व्हाइट, कॉस्मिक ब्लैक, स्पेस ग्रे और स्टील्थ ब्लू वेरिनेट में पेश किया है। इसमें बेसिक राइड मोड और कलर LCD स्क्रीन और मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में खास बात तो ये हैं इसमें मोबाइल चार्ज करने का ऑन्शन भी दिया जा रहा है।
Ather 450X 2.9kWh के फीचर
450X में 4 कलर ऑप्शन के अलावा 3 और कलर आपको देखने को मिलने वाले हैं इसमें आपको शानदार कलर(Ather 450X 2.9kWh ke coloures) मिल रहे हैं। आप पंसद के हिसाब से कलर स्लेक्ट कर सकते हैं। इसमें फीचर अनोखे है। इस वेरिएंट में 2.9kWh की दमदार बैटरी दी गई है, सिंगल चार्ज पर ये 126km तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें लूनर ग्रे, ट्रू रेड और हाइपर सैंड कलर में खरीदने को मिल रहे हैं। फीचर की बात करते हैं तो इसमें आपको प्रो पैक वेरिएंट में म्यूजिक और कॉल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन के लिए Google मैप्स इंटीग्रेशन, ऑटोहोल्ड और फाइंड माई स्कूटर जैसे फीचर्स(Ather 450X 2.9kWh ke features) का मजा ले सकते हैं। डेली यूज के लिए ये आपके लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Ather 450X 3.7kWh की रेंज
फुल चार्ज में यह 161 किलोमीटर तक का रेंज ऑफर करता है। इस वेरिएंट में 3.7kWh का बैटरी (Ather 450X 3.7kWh ki battrey)पैक का यूज किया है। डेली के काम आप इस पर आसानी से कर सकते हैं इसमें आपको स्पेस भी काफी मिल रहा है। इस स्कूटर की बैटरी पैक की कैपेसिटी बढ़ाने के साथ ही इसकी रेंज को भी बढ़ाया गया है। इसके प्रो पैक में बेहतर सस्पेंशन ट्यूनिंग और एडवांस्ड राइडिंग मोड समेत प्रीमियम फीचर्स शामिल किए है। वहीं इसका डिजाइन पहले जैसा ही मिल जाएगा।
Ather 450 Apex के शानदार कलर
एथर का यह एक फ्लैगशिप मॉडल काफी शानदा है। कंपनी का कहना हैं कि ये स्कूटर फुल जार्ज में यह 157 किलोमीटर तक की रेंज (Ather 450 Apex ki range kitni hai)ऑफर करता है। इसकी बैटरी दमदार है। इसमें ग्राहको 3.7kWh बैटरी मिल रही है। कई अनोखे फीचर्स भी आपको मिल सकते हैं। इसमें आपको शानदार कलर मिल रहे हैं। वहीं इसमें कलर की बात करते हैं तो कोबाल्ट ब्लू और पेस्टल ऑरेंज कलर मिल जाएगा।
Ather 450 series सीरीज की कीमतें (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु)
Ather 450S: 1,29,999 की कीमत
Ather 450S Pro Pack: 1,43,999 के रेट
Ather 450X 2.9kWh: 1,46,999 के प्राइस
Ather 450X 2.9kWh Pro Pack: के रेट 1,63,999 रुपये है।
Ather 450X 3.7kWh की कीमत : 1,56,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
Ather 450X 3.7kWh Pro Pack: के प्राइस 1,76,999 रुपये है।
Ather 450 Apex: की कीमत 1,99,999 रुपये है।
जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग शहरो में इसकी कीमत भी अलग हो सकती है।