{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Motorola लाया धमाकेदार स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर 

Moto G05 Launch Price : कम कीमत  में अच्छे फीचर वाला स्मार्टफोन (Motorola budget smartphone)खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बेहद ही मामूली सी कीमत में मार्केट से मिल जाएगा। इस फोन के दाम भले ही कम हो लेकिन इनसे आपको अनोखे फीचर मिल जाऐंगे। आइए जानते हैं फोन की डिटेल खबर में।
 

Trending khabar TV (ब्यूरो) :मोटोरोला कंपनी ने नये साल की शुरूआत में आपना धमाकेदार स्मार्टफोन Moto G05 5जी फोन की लॉन्चिंग कर दी है। कंपनी का कहना है कि इसमें ग्राहकों को दमदार बैटरी के साथ शानदार कलर भी मिल जाएगा। फोन की कीमत (Best phone under 7000)भी कंपनी ने बेहद कम रखी है ताकि इसे ग्राहक बिना किसी परेशानी के खरीद सकें। आइए जानते हैं कि इस फोन में कम कीमत में ग्राहकों को क्या कुछ नया मिल रहा है। जानते हैं खबर में। 


 ये भी पढ़ें- Diesel SUV under 10 Lakh : ये हैं बेस्ट धमाकेदार डीजल SUV, माइलेज में भी जबरदस्त, चट्‌टान जैसी मिलेगी मजबूती 

Moto G05 की कीमत और फीचर 


Moto G05 की कीमत की बात करते हैं तो ये कंपनी ने इसे 6,999 रुपये में ग्राहको (Motorola G-series phone)के लिए लॉन्च कर दिया है।  कंपनी  का कहना हैं कि ये फोन भारत में पहला बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन हैं जिसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी मिल रही है। कम कीमत में इसमे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसे आप ऑनलाइन के जरीए भी खरीीद सकते हैं बता दें कि इसकी 13 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी जाएगी। ये इसकी पहली सेल होगी। जिसके जरीए ग्राहक इसे बेहद कम कीमत में खरीद सकेंगे। डिवाइस Flipkart, Motorola.in और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। डिवाइस दो कलर में उपलब्ध होगा जिसमें फ़ॉरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड कलर ऑप्शन शामिल है।


Moto G05 के खास फीचर्स


मोटोरोला के इस नए फोन में 6.67-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा 1000-निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। इसे स्लीक, नॉच-लेस लेआउट के साथ डिजाइन किया गया है और बेहतर Durability के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस किया गया है। मोटोरोला का दावा है कि डिस्प्ले सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले है, जिससे आपको एक इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलता है। अडैप्टिव ऑटो मोड कंटेंट के बेस पर फोन रिफ्रेश रेट को 90Hz से 60Hz (6.67-inch display smartphone)तक एडजस्ट करता है, जिससे बैटरी लाइफ ऑप्टिमाइज होती है। इसके अलावा फोन में खास डॉल्बी एटमॉस बेस्ड 7x बास बूस्ट और हाई-रेज ऑडियो के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिल रहे हैं।

 

फोन में वॉटर टच टेक्नोलॉजी का यूज


कंपनी के अनुसार, Moto G05 अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन(50MP camera budget phone) है जिसमें Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स मिल रहा है। फोन की डिस्प्ले में वॉटर टच टेक्नोलॉजी का यूज किया है। जो ज्यादातर 15 हजार रुपये वाले बजट फोन में देखने को मिल जाते हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप गीले या पसीने वाले हाथों से भी फोन को आसानी से  यूज में ला सकते हैं। अगर इस धाकड़ स्मार्टफोन की खरीद करते हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।  


Moto G05  कैमरा फीचर्स के साथ खास टूल्स
वहीं फोन के कैमरा के बारे में बात करते हैं तो इसमें ग्राहाको को शानदार कैमरा दिया जा रहा  है। फेस रिटच के साथ फोन में 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। Moto G05 में क्वाड पिक्सेल 50-मेगापिक्सेल कैमरा सिस्टम भी ग्राहको को दिया जा रहा है। साथ ही  इसमें नाइट विजन मोड है। Moto G05 में कई अलग-अलग कैमरा मोड भी हैं, जैसे पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, टाइम लैप्स, लाइव फ़िल्टर, पैनोरमा और लेवलर जैसे कई फीचर्स (Android 15 smartphone ke features)शामिल किए है। कम कीमत में इसमें ग्राहाको को  Google फोटो एडिटर, मैजिक अनब्लर, मैजिक इरेजर और मैजिक एडिटर जैसे टूल्स भी मिल रहे हैं।

 

Moto G05  की घंटो चलने वाली दमदार बैटरी 


Moto G05 का ये फोन दमदार प्रोसेसर के साथ ग्राहाको को खरीदने को मिल रहा है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर है। इसमें इन-बिल्ट 4GB LPDDR4x रैम देखने को मिल रहा है। साथ ही इसमें 64GB UFS2.2 स्टोरेज देखने को मिल रही है, जिसमें RAM बूस्ट फीचर भी है जो बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए 12GB तक RAM एक्सपेंशन की सुविधा दे रहा है। वहीं फोन में मिलने वाली बैटरी दमदार है। इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी(Moto G05 phone battrey) मिल रही है।  जो एक बार चार्ज करने के बाद घंटो खत्म होने का नाम नहीं लेती।