Moto G35 या Poco C75 कौन सा रहेगा बेस्ट, चेक करें कीमत और फीचर
Moto G35 vs Poco C75 Full Comparison: अगर आप प्रीमीयम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपक बजट कम है। हम आपको धाकड़ 5जी फोन के (Poco C75 5G )बारे में बताने जा रहे हैं। इन फोन में आपको कम कीमत में कई शानदार फीचर्स भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप 10 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट 5जी स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं। बता दें कि कंपनी ने Moto G35 से लेकर Poco C75 धाकड़ स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिए है। ये फोन 5G कनेक्टिविटी इंटरनेट को स्पार्ट करते हैं। इन फोन में शानदार डिस्प्ले भी आपको देखने को मिल जाती है। आइए जानते हैं फोन की अन्य जानकारी डिटेल से।
शानदार डिजाइन और डिस्प्ले
अगर आप पोको का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कम कीमत (Poco C75 smart phone ka rate) में आने वाले इस फोन में आपको प्लास्टिक बिल्ड भी मिल जाता है। ऐसे में आपका फोन सेफ रहेगा। लेकिन दोनों नए लॉन्च किए गए डिवाइस प्रीमियम लुक और फील देते हैं। पोको के फोन का इन हैंड एक्सपीरियंस तो काफी अच्छा लगता है। आपको ये बिलकुल भी फील नहीं होगा कि आपने कोई सस्ता फोन लिया हुआ है। कम कीमत में आपको इस फोन में कई एडवांस फीचर भी मिल रहे हैं। जहां Moto G35 में वीगन लेदर बैक भी आपको देखने को मिल जाते हैं। वहीं Poco C75 फोन में आपको प्लास्टिक बैक मिल जाता है। फोन का डिजाइन और लुक भी काफी कमाल के हैं।
Poco C75 की कीमत
फोन्स की कीमत से लेकर फीचर (Poco C75 5G features) की जानकारी हाासिल करते हैं तो इन फोन में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। दोनों फोन में 120Hz FHD+ LCD स्क्रीन आपको मिल रही है, Moto G35 की स्क्रीन 6.72-इंच की है और साथ ही में Poco C75 में थोड़ा बड़ा 6.88-इंच का डिस्प्ले शामिल है, अगर आपको इससे भी ज्यादा बड़ी और शानदार स्क्रिन वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Poco C75 पर आप एक नजर डाल सकते हैं ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, मोटो (Moto G35 5G features) फोन में पंच-होल नॉच है जबकि पोको का किफायती 5G फोन पुराने वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है, इस फोन को आप 10 हजार से भी कम कीमत में खरीद कर घर ला सकते हैं। लेकिन लुक में देखें तो पंच-होल नॉच देखने में ज्यादा सुंदर लगती है। ऐसे में आप लुक और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए फोन की खरीद कर रहे हैं तो आपके लिए मोटो फोन की खरीद करना सबसे बेस्ट रहेगा।
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
परफॉर्मेंस के मामले में Moto G35 में Unisoc T760 चिपसेट का यूज किया है जबकि Poco C75 में Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट है। डेली यूज के लिए ये फोन आपके लिए बेस्ट साबित होगा। लंबे समय तक फोन का यूज करने के लिए इनमें आपको दमदार बैटरी (Poco C75 smart phone ki battry) भी दी जा रही है। फोटो ग्राफी और मल्टीटास्किंग करने के लिए भी इन फोन का काफी बेस्ट माना जाता है। इन फोन में आप BGMI, Garena Free Fire Max जैसे गेम्स तो खेल सकते हैं। लेकिन सबसे कम सेटिंग पर खेलने का ऑप्शन मिलता है।
Moto G35 का कैमरा और बैटरी
फोटो खिंचने के शौकीन लोगो के लिए Moto G35 और Poco C75 फोन बेस्ट स्मार्टफोन हे। इनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा भी मिल रहा है, लेकिन रियल में ये दोनों सेंसर इमेज क्वालिटी के मामले में अलग-अलग हैं। Moto फोन में 50MP का कैमरा है, जबकि Poco का कहना है कि उसके नए बजट 5G फोन में 50MP का Sony के कैमरे का यूज किया है। साथ ही, Moto G35 में 8MP का अल्ट्रावाइड शूटर है, जो कि काफी सस्ते Poco C75 में नहीं है। दोनों डिवाइस 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, लेकिन Moto G35 में 5,000mAh बैटरी आपको मिल रही है। वहीं , Poco C75 में थोड़ी बड़ी 5,160mAh की पावरफुल बैटरी का यूज किया गया है। कम कीमत में मिलने वाले यह दोनो ही स्मार्टफोन आपके लिए काफी अच्छे फोन है। कंपनी ने इन फोन में एडवांस फीचर(Moto G35 ke features) को भी ऐड किया है।
Moto G35 और Poco C75 कौन सा है बेस्ट
अगर आप कम कीमत में फोन की खरीद करना चाहते हैं तो पोकोC75 स्मार्टफोन अच्छा है। देखा जाए तो Moto G35 और Poco C75 डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी के मामले में दोनो ही फोन बेस्ट हैं। दोनो ही फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी की सुविधा मिल रही है। इन दोनो ही फोन ने मार्केट में धूम मचा रखी है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी फोन को बेहद पंसद कर रहे हैं। फोन्स की कीमत के बारे में बात करते हैं तो Motorola G35, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है, देखा जाए तो इस फोन की कीमत (Moto G35 और Poco C75 ki keemat)Poco C75 के मुकाबले ज्यादा है। वहीं अगर Poco C75 फोन की कीमत पर नजर डालते है ये फोन आपको 7,999 रुपये में मिल रहा है। ऐसे में इस फोन की खरीद करने पर आपको अपने कुछ पैसो की भी बचत हो जाती है। कम कीमत में आप इस फोन में शानदार फीचर (Moto G35 और Poco C75 ke features)का मजा ले सकते हैं।