{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Maruti की इस गाड़ी का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च, तगड़े माइलेज के साथ कीमत मात्र इतनी 
 

Maruti Ignis :मारुति सुजुकी इंडिया की सस्ती गाड़ियों को देश में बढ़िया रिस्पांस मिलता है। इस कंपनी की गाड़ियों को लोग खूब पसंद करते हैं। अब हाल ही में कंपनी ने मारूति Ignis के Radiance edition का लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस कार की माइलेज और कीमत के बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कंपनी ने मारुति सुजुकी इग्निस रेडिएंस एडिशन को बाजार में उतारा है। इस समय में मारूति अपने इस एडिशन को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है।ये Maruti Brezza Urbano Edition की तरह हैचबैक का एक एक्सेसरीज्ड वर्जन है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में ।


Ignis Radiance Edition की कीमत
आपको बता  दें कि इग्निस की शुरुआती कीमत 5।84 लाख रुपये से घटकर 5।49 लाख रुपये हो गई है, जो कि 35,000 रुपये की कीमत कटौती है। अगर आप चाहें तो इस समय में ये कार खरीद कर मौके का बंपर फायदा उठा सकते हैं।बेस-स्पेक सिग्मा रेडिएंस एडिशन ऑल व्हील कवर, (Maruti Ignis ka edition)डोर वाइज़र और बॉडी साइड मोल्डिंग (क्रोम में) के साथ आता है, जिसकी कीमत 3,650 रुपये है। इसके अलग-अलग आइटम की कीमत 5,320 रुपये होगी।

 

Ignis के वेरिएंट की कीमत


बता दें कि अगर आप रेडिएंस एडिशन के साथ हाई-स्पेक जेटा या अल्फा वेरिएंट चाहते हैं, तो मारुति (Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition)उन्हें सीट कवर, कुशन, डोर क्लैडिंग और डोर वाइजर के साथ दे रही है, इसकी कुल कीमत 9,500 रुपये है। अगर आप इनके अलग-अलग चुनते हैं तो इसकी कीमत 11,9710 रुपये होगी।

रेडिएंस एडिशन की माइलेज


अगर आप ये खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि मारुति ने इग्निस को सिंगल 1।2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 PS/113 Nm) के साथ पेश किया गया है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलेगा। कंपनी मैनुअल और (maruti suzuki ignis radiance edition)AMT दोनों वेरिएंट्स के लिए 20।89 kmpl के फ्यूल एफिशिएंसी का दावा करती है।

 

रेडिएंस एडिशन के फीचर्स


मारूति के इस नए एडिशन में  एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7 इंच का (best maruti suzuki cars)टचस्क्रीन, ऑटो एसी, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप दिया गया है। मारुति की इस कार में सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्सिंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स दिए हैं।