Maruti की कार पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, Swift और Brezza भी नहीं पीछे
end year discount offer for car :साल खत्म होने से पहले अगर आप कम कीमत में न्यू कार(Maruti Swift) खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो ये खुबखबरी आपके लिए लेकर आए हैं। बता दें कि कई कार कंपनी नया साल खत्म होने से पहले धाकड़ गाड़ियों पर बंपर ऑफर पेश कर रही हैं। यह कार खरीदने को मौका आपके लिए एक दम बेस्ट है। जानते हैं कि कौन-कौन सी धांसू कार पर कितना डिस्काउंट कंपनी दे रही है। विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप कम कीमत (Maruti Swift ki keemat) में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी अपनी धमाकेदार कारों पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आप इन्हें कम कीमत में खरीद कर अपन बना सकते हैं। अगर आप इन दिनों इन कार की खरीद करते हैं तो आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। यह भी जान लें कि इन कार में मिलने वाले ऑफर(Maruti Swift discount offer) का फायदा आप 31 दिंसबर तक ही उठा सकते हैं क्योंकि आने वाले नये साल में इन कार की कीमत में बढोतरी की जा सकती है। ऐसे में ये मौका आपके लिए कार खरीदने को सही है। आइए जानतें हैं विस्तार से।
Maruti Swift, Brezza और WagonR पर भारी डिस्काउंट ऑफर का फायदा
मारुति सुजुकी की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी (Maruti Swift, Brezza) स्विफ्ट खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है। अगर आप इस महीने में इस कार की खरीद करते हैं तो आपको पूरे 95000 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। कार की कीमत को लेकर बात करते हैं तो आप इस कार को 6.49 लाख रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। वहीं दूसरी साइड आप Brezza कार भी कम कीमत में खरीद सकते हैं इस कार पर आपको इस महीने 50,000 रुपये तक की बचत करने को मौका दिया जा रहा है। यह शानदार कार है। इस SUV में 1.5L का पेट्रोल हेवी इंजन लगा है। इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इस महीने अगर आप वैगन-आर (WagonR car ke rate)कार की खरीद करते हैं तो इस पर भी बंपर ऑफर मिल रहा है। इसे खरीदने पर आप पूरे 67100 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं।
Mahindra ने भी दिया शानदार डिस्काउंट
सभी कंपनी को नजर में रखते हुए इस महीने महिंद्रा ने भी अपनी कमर कस ली है। अगर आप इस कंपनी की कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आप पूरे 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस महीने महिंद्रा अपनी XUV400 पर गदर का डिस्काउंट दे रही है। इस कार को खरीदने पर आपको इस महीने में पूरे 3.1 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि यह डिस्काउंट सिर्फ XUV400 के टॉप-स्पेक EL Pro वेरिएंट पर उपलब्ध करवाया गया है। Mahindra XUV400 की कीमत की (Mahindra XUV400 kre price)बात की जाए तो भारत में एक्स-शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपये से शुरू होकर 17.69 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 39.4kWh और 34.5kWh का बैटरी पैक का यूज किया है। लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए ये कार आपको निराश होने का मौका नहीं देती।
Bolero Neo के टॉप वेरिएंट की कीमत और डिस्काउंट ऑफर
वहीं XUV700 को इस महीने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये सुनहरा मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। अगर आप इस महीने कार की खरीद करते हैं तो आपको इस पर पूरे 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट (Bolero Neo par milne wala discount)एंट्री-लेवल MX और मिड-स्पेक AX3 और AX5 वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है। Bolero Neo के टॉप वेरिएंट N10 और N10 Opt पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।अगर आप महिंद्रा बोलोरो को दिसंबर में खरीदते हैं तो आप को इस गाड़ी पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत होगी, यह बचत इसके टॉप-स्पेक B6 Opt वेरिएंट पर। इसके अलावा स्कॉर्पियो क्लासिक पर आप 1.45 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कम कीमत में इन कारो की खरीद करना काफी बेस्ट साबित हो सकता है। इसमे आपको कई शानदार फीचर (Bolero Neo ke features)भी मिल जाएंगे। इन कारो में आपको इंजन भी काफी दमदार मिल रहा है। यह भी बता दें कि यह मौका ग्राहको को 31 दिंसबर तक की मिलेगा।