{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Maruti Dzire में मिलेंगे अब कई एडवांस फीचर, इतनी है कीमत

New Maruti Dzire Price And Features : आप भी अपनी पूरानी कार से बोर हो गए है और हाल फीलहाल में आप एक अच्छे फीचर वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद ही काम की हो सकती है। हम आपको बताने वाले है की  मारुति सुजुकी की नई डिजायर मार्केट में लॉन्च हो गई है। इस कार के फीचर भी बेहद शानदार बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : मारूति की कंपनी भारत की जानी मानी कंपनियों में से एक है। जो समय-समय पर धांसू फीचर वाली कारों को मार्केट में लॉन्च (Maruti Dzire lounch)करती रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मारुति ने ग्राहकों के लिए शानदार फीचर वाली कार मार्केट में उतार दी है। इस कार के फीचर पहले वाली कार के मुकाबले बेहद ही डवांस फीचर दिए है। जो ग्राहकों को बेहद पंसद आएंगे। आइए जानते है कार की अन्य डिटेल खबर के माध्यम से।

 

 


जानें कब लॉन्च हुई नई डिजायर

 


मारुति डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च (Maruti Dzire jane kb hogi lounch) किया गया  था है।  इस नए मॉडल की लंबाई  4 मीटर से कम ही रखी गई है। ये कार LXi, VXi, ZXi और ZXi+ टोटल चार वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च की गई थी।  गाड़ी में आपको  382 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है। नई मारुति डिजायर Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस गाड़ी को नई स्विफ्ट की तरह ही बनाया गया है।

 

 


मात्र इतने रुपये में मिले नए फीचर्स


नई मारुति डिजायर कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च की गई  आई है।  इस गाड़ी में आपको  सनरूफ(Sunroof features) का मिलना सबसे बड़ा बदलाव है। साथ ही ऑटोमेकर्स ने कई सेफ्टी फीचर्स फीचर्स को भी  दिया गया है। इस गाड़ी में लोगों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। गाड़ी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। जिससे आप शानदार ड्राइव कर सकते हैं। 

 

 

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग 


 मारुति डिजायर की इस धांसू कार में  आपको  में हिल होल्ड के साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी का फीचर  भी  दिया गया है। इन सभी फीचर्स के साथ नई डिजायर ने क्रैश टेस्ट को भी पास कर लिया है। इस वजह से मारुति की इस कार को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल हुई है। मारुति की अब तक की कारों में ये बेस्ट सेफ्टी रेटिंग है।

 

Maruti Dzire का पावरफुल इंजन 


मारुति डिजायर के इंजन के बारे में बात करें तो ये कार  नए Z-सीरीज इंजन के साथ  मार्केट में लॉन्च हुई है।  मारुति की इस कार में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। इस इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं।  दावा किया जा रहा है की नई डिजायर मैनुअल (Maruti Dzire ka pawer full engine)ट्रांसमिशन के साथ 24.79 kmpl का माइलेज देती है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये गाड़ी 25.71 kmpl का माइलेज देगी। मारुति डिजायर की सीएनजी कार 33.73 km/kg माइलेज देगी।