{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Mahindra की SUV पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, फटाफट से उठा ले मौके का फायदा

Mahindra discount :अगर आप बोलेरो कार पंसद करते हैं। हाल ही में आप  बोलेरो कार खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। इस कार को खरीदने पर लाखों (Mahindra December offer)रुपये की भारी बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत के बारे में  विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  : नया साल शुरू होने ही वाला है ऐसे में आप कम कीमत में  (Mahindra discount)कार खरीदने का मन बना रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले हैं कि महिंद्रा कंपनी इस महीने अपनी बोलेरो SUV पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। साथ ही कंपनी आपको एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। कार में कई शानदार फीचर भी दिए गए है।आप इस कार पर लगभग 1.20 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कार की अन्य डिटेल नीचे खबर में। 

 

 

 

 

बोलेरो निओ  की कीमत और वेरिएंट


कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो बोलेरो निओ की एक्स-शोरूम कीमत (Mahindra Bolero Neo rocks ki keemat)11.35 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये तक जाती  हैं। कार में कई एंडवास  फीचर्स  भी शामिल किए गए हैं। महिंद्रा बोलेरो में रूफ स्की-रैक, नए फॉग लाइट, एंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड मिलते हैं। यह बाहर से ठोस और मजबूत नजर आती है। मतलब की आपको कम कीमत में कई शानदार फीचर कार में मिल रहे हैं। 

7-इंच का टचस्क्रीन 


कार के  केबिन में भी प्रीमियम फील मिलता है। इस गाड़ी का लुक और डिजाइन (Mahindra Bolero Neo features)देखने में शानदार हैं। इस गाड़ी में डुअल-टोन लैदर सीटें देखने को मिलती हैं। ड्राइवर सीट के लिए इसमें हाइट एडजेस्टमेंट मिलता है। सेंटर कंसोल में सिल्वर इन्सर्ट हैं, जबकि फर्स्ट और सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए आर्मरेस्ट की सुविधा भी दी गई है। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी  दिया गया है। लेकिन इसमें Apple CarPlay और Android Auto नहीं मिलता है। 

रिवर्स पार्किंग कैमरा 


कार में मिलने वाले अन्य फीचर्स (Mahindra Bolero Neo features) की बात करते हैं तो  कार में एक रिवर्स पार्किंग  के लिए शानदार कैमरा के साथ ही , क्रूज कंट्रोल, कनेक्टिविटी ऐप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोलर दिए भी शामिल किए  गये हैं। स्पेस की इस कार में कमी नहीं है। इसमे परीवार के 5 बड़े लोग आसानी से बैढकर सफर कर सकते हैं। सामान रखने के लिए स्मार्ट स्टोरेज स्पेस का ऑप्शन भी मिलता है। ड्राइवर की सीट के नीचे एक अंडर सीट स्टोरेज ट्रे दी गई है।

1.5-लीटर का दमदार डीजल इंजन 


कार के इंजन के बारे में बात करते है तो  इसमें 1.5-लीटर का mHawk 100 दमदार डीजल इंजन (Mahindra Bolero Neo engine) आपको मिल जाता है।  जो 100bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। सेफ्टी के लिए इसमें इसमें दो एयरबैग और क्रैश सेंसर भी दिए गए हैं।  मौसम चाहे जैसा भी हो महिंद्रा का ये इंजन हर मौसम में बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करता है। लेकिन इसका गियरबॉक्स उतना स्मूथ नहीं है।