{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Kia Seltos की कीमत धड़ाम, अब मामूली से दाम देकर ले आएं घर

Kia Seltos : आप भी कार चलाने के शौकीन है और ऐसे में आप  कम कीमत में न्यू कार को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फाएदेंमद हो सकती है। हम आपको बताने वाले हैं की अगर आप इस महीने एक नई SUV खरीदते है तो आपको कार पर बंपर  डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : भारतीय बाजार में आए दिन कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक धांसू कार मार्केट में लॉन्च करती रहती है। कुछ कार कंपनियां तो अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कारों पर ग्राहकों के लिए जबरदस्त डिस्काउंट भी देती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ग्राहकों के लिए सेल्टोस पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया है। इस डिस्काउंट के चलतें आप इस कार पर लाखों रूपये की बचत कर सकते हैं। आइए  जानते हैं इस खबर के माध्यम से। 

 

 

 

इंजन भी पावरफुल  


 न्यू कार के इंजन की बात करें तो  आपको Seltos में 1.5L का पेट्रोल मिलता भी दिया गया है। जो 114.41 bhp की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड DCT और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी आपको दिया गया है। इतना ही नहीं इस गाड़ी में 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा और कंपनी दावा कर रही है कि यह कार ग्राहकों को  19.1 kmpl की माइलेज मिलेगी।

 

Kia Seltos कार की कीमत


 इस कार की कीमत के बारे में बात करे तो Kia Seltos की एक्स शोरूम कीमत (Kia Seltos ki keemat)10.90 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है। सेल्टॉस में फीचर्स को काफी धमाकेदार दिए गए है।  लेकिन इसके डिजाइन में अच्छा फील नहीं है। परफॉरमेंस के मामले में भी यह इम्प्रेस नहीं करती। इतना ही नहीं लम्बी दूरी पर यह  कार आपको थका देती है।  इस कार को खरीदने से पहले सेल्टॉस की टेस्ट ड्राइव जरूर लें।


 

बढ़िया स्पेस, ,शानदार फीचर्स


Seltos में फीचर्स की लम्बी लिस्ट है, इसमें डुअल TFT स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटेड सीट्स और सनरूफ(Kia Seltos ke features) की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है। इस गाड़ी में स्पेस की कोई कमी नही है। इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। कार में 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो ग्लॉसी ब्लैक में हैं। इस कार के फीचर भी बेहद कमाल के है। जो ग्राहकों को बेहद पंसद भी आते हैं।

 

बिक्री में है इन कारों से  है काफी पीछे


Hyundai Creta में  जितनी  बढ़ोतरी हुई है (Kia Seltos ke price) उतनी बढ़ोतरी Kia Seltos की बिक्री में नहीं हुई है। अब इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इस समय क्रेटा भारतीय बाजारों  में सबसे ज्यादा बिकने वाले SUV है। क्रेटा में 3 इंजन ऑप्शन मिलते है। 


1.5L MPi पेट्रोल इंजन
 इस कार के इंजन के बारे में बात करे तो कार में आपको 1.5L MPi पेट्रोल इंजन(Kia Seltos ka engine), 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन और 1.5L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।  H-शेप्ड LED DRLs,10.25-इंच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल–जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स  भी दिए गए हैं।