{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Second Hand iPhone खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान 

Second Hand iPhone Buying Tips : सेकंड हैंड आईफोन को लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको बता दें कि अगर सेकंड हैंड आईफोन खरीदने (used iPhone checklist) के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। वरना आपको काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। आज हम आपको सेकंड हैंड आईफोन खरीदने से पहले कुछ ध्यान रखने वाली बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप एक सेकंड हैंड आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान देना चाहिए, वरना आपको काफी भारी नुकसान (Second Hand iPhone Buying Tips in hindi) हो सकता है। ऐसे में कई बार तो ये भी देखा जाता है कि अक्सर लोगों को सेकंड हैंड आईफोन खरीदते समय कुछ बातों पर गौर ना करने का काफी ज्यादा खामियाजा भरना पड़ सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 


इन बातों का जरूर रखें ध्यान 


आपको बता दें कि कभी भी सेकंड हैंड iPhone खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए। साथ ही में आपको सबसे पहले ही इसकी स्क्रीन को भी चेक करें कि कहीं आपके इस फोन पर कोई खरोंच, क्रैक या डेड पिक्सल तो नहीं है। साथ ही में स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर क्वालिटी (buying a used iPhone) भी चेक करना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। साथ ही साथ आपको कैमरे से तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करके भी चैक करनी चाहिए और देखना चाहिए कि आपके फोन का कैमरा सही से काम कर रहा है या नहीं। साथ ही साथ फोकस, फ्लैश और जूम को भी चेक करें। फोन के सभी बटन वॉल्यूम, पावर, होम ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, इसे दबाकर देखें।

 


80% बैटरी हैल्थ पर न लें फोन 


आपको हमेशा ही फोन को खरीदते समय उसकी बैटरी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए। ध्यान दें कि आपके फोन की बैटरी 80% से कम न हो। क्योंकि कम बैटरी हेल्थ का मतलब (used iPhone buying guide) है कि बैटरी आपके फोन की बैटरी जल्दी खराब होने वाली है। आप सेलर से बैटरी हेल्थ की रिपोर्ट मांग सकते हैं या खुद फोन की सेटिंग में जाकर इसे चेक कर सकते हैं।


फोन का IMEI नंबर जरूर करें चैक 


आपको बता दें कि हर फोन का अपना एक यूनिक IMEI नंबर होता है। वहीं आप इस नंबर से फोन के बारे में कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि फोन (IMEI kya hota hai) चोरी हुआ है या नहीं। साथ ही में आपको बता दें कि आप इस नंबर को फोन के सेटिंग्स में या फोन के बॉक्स पर देख सकते हैं।

 


चार्जिंग पॉइंट का भी ध्यान रखना है जरूरी 


आपको बता दें कि आपको हमेशा ही फोन को चार्ज पर लगाकर चैक करना चाहिए कि आपका फोन ठीक से चार्ज हो रहा है या नहीं। वहीं दूसरी ओर आपको इस बात का भी (how to buy a used iPhone) ध्यान देना चाहिए कि चार्जिंग पोर्ट लूज या डैमेज तो नहीं है।


फोन के बारे में पता होनी चाहिए महत्वपूर्ण जानकारी 


आपको किसी भी फोन को खरीदने से पहले उसकी हिस्ट्री के बारे में जानकारी होनी चाहिए। साथ ही साथ अगर संभव हो तो आप इस फोन की हिस्ट्री के बारे में सेलर से पूछें। जैसे कि (what to check when buying a used iPhone) फोन कितने समय से प्रयोग किया गया है, क्या कभी कोई समस्या आई है या फोन का कोई पार्ट चेंज तो नहीं किया गया है।

 


फोन का सीरियल नंबर के बारे में करें पता


आपको बता दें कि फोन का सीरियल नंबर IMEI नंबर (iPhone me serial no. kha se check kare) के मेल खाता है। ऐसे में जब आप इस नंबर को फोन के बॉक्स या सेटिंग्स में देख सकते हैं। इसे भी पुराना फोन लेने से पहले जरूर चेक कर लें। वरना आपको बड़ा घाटा हो सकता है। 

 


फोन की ओरिजिनल रिसिप्ट का रखें ध्यान


आपको फोन को खरीदने से पहले हमेशा ही उस फोन की रिसिप्ट के बारे में पुछना चाहिए। साथ ही में अगर संभव हो तो, फोन की ओरिजिनल रिसिप्ट मांगें। ऐसा करने से आपको (used iPhone inspection) फोन के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी। जैसे कि फोन कब खरीदा गया था, वारंटी डिटेल्स आदि। ये आपकी डील को और बेहतर बनाने में मदद करता है।