{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Jio ने पेश किया सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स

Jio 2GB Cheapest Recharge Plan : जियो लाखों यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। ऐसे में अगर आप भी जियो यूजर्स हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। बता दें कि कंपनी ने बेहद ही सस्ता(Jio 2GB cheapest recharge plan) रीचार्ज प्लान पेश कर दिया हैं। जिसमें यूजर्स  को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत ढेरों बेनिफिट्स मिलेंगे। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और वैलेडिटी खबर के माध्यम से।

 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : जियो कंपनी देश की जानी मानी कंपनी में से एक हैं। जो यूजर्स के लिए समय-समय पर एक से बढकर एक सुपर रीचार्ज प्लान ग्राहकों के लिए पेश करती रहती है। क्या आप भी सस्ता रीचार्ज करवाना चाहते हैं तो आज हम आपको जियो का ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसे आप 189 रुपये की कीमत (Jio ₹189 recharge plan benefits)में करवा सकते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ ही भरभर के डेटा मिल रहा है। आइए जानते है कि विस्तार से। 

प्लान की कीमत और वैलिडीटी 


जियो के धांसू प्लान की वैलिडिटी के बारे में जानकारी लेते है तो ये  प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल जाएगा। साथ ही इसमें आपको 2GB हाई स्पीड डेटा भी मिल रहा है। आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर जितनी देर चाहें कॉल (Unlimited calling Jio plan)कर सकते हैं, और घंटो बतीया भी सकते हैं। इस प्लान  में आपको हर रोज 300 SMS फ्री मे मिल रहे हैं। वहीं इस प्लान को आप 189 रुपये में ले सकते हैं। 

 

सिर्फ 2GB हाई स्पीड डेटा


अगर आप ज्यादा डेटा यूज कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये  प्लान (Jio recharge with 28 days validity)आपके लिए नहीं है क्योंकि इसमें सिर्फ 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ही मिल रहा है, एक बार ये डेटा खत्म होने के बाद आपको एक्स्ट्रा डेटा के लिए कोई छोटा ऐड ऑन पैक करवाना होगा। जिसके लिए आपको एक्ट्रा कुछ पैसे भी देने पड़ेगे। 

मिल रहे हैं ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स


कंपनी इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। यानी इस प्लान  में आपको कम कीमत(Cheapest Jio plan with SMS and calling) में ढेर सारे लाभ मिल रहे हैं। इस प्लान के जरीए आप इसमें टीवी भी फ्री में देख सकते हैं। कम कीमत में रीचार्ज आपको कई फायदे दे रहा है।  आप इस प्लान को MyJio ऐप या जियो की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे गूगल पे, फोन पे आदि से रिचार्ज (Jio ₹189 plan free subscription benefits)कर सकते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग के जरीए आप अपने दोस्तों और दूर के रिश्तेदार के साथ बिना रूके घंटो तक बाते कर सकते हैं। 

जियो का बेस्ट कॉलिंग प्लान


जियो के पोर्टफोलियो में अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान देखने को मिल रहे हैं, जो यूजर्स को डेटा और कॉलिंग(Jio 2GB data plan details) समेत कई बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। अगर आप जियो की वेबसाइट या ऐप को ध्यान से देखेंगे, तो आपको एक प्लान ऐसा मिल जाएगा, जिसकी कीमत तो सिर्फ 189 रुपये है लेकिन इसमें ढेरों बेनिफिट्स मिल रहे हैं। ये जियो का सबसे सस्ता कॉलिंग प्लान है और यह आपको जियो की वेबसाइट पर वैल्यू सेक्शन में देखने को मिल जाएगा।