iPhone : लॉन्चिंग से पहले iPhone17 का डिजाइन लीक, चेक करें डिटेल
Apple iPhone 17 Series Design : एप्पल का मोबाइल पंसद करते हैं और न्यू फोन (iPhone)खरीदने का मन बना रहे हैं। ऐसे में हम आपको जानकारी देंने जा रहे है कि आने वाले साल में एप्पल अपनी धमाकेदार सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह सीरीज पहले वाले मॉडलो की तुलना में बेहद बेस्ट साबित होगा। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : आप भी गूगल पिक्सल जैसे दिखने वाले आईफोन को खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। एप्पल आने वाले नये साल में iPhone 17 सीरीज को पेश करने वाला है जिसका डिजाइन और लुक बेहद शानदार बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह फोन अब तक आने वाले मॉडलो मे से बेहद पतला और बेहतर लुक (Apple iPhone 17 Series Design) वाला होगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर के बारे में पूरी डिटेल।
iPhone 17 Series का शानदार डिजाइन
जानकारी के मुताबिक पता चलता है कि Apple के iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल में आने वाले iPhone 17 Air के जैसा डिजाइन(Apple iPhone 17 Series) देखने को मिल सकता है। जबकि एल्यूमीनियम रेगुलर iPhone मॉडल के लिए है, प्रो वैरिएंट में स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम का यूज किया जाता है, लेकिन iPhone 17 Pro लाइनअप में एल्यूमीनियम फ्रेम वापस से लाने की चर्चा हो रही है। इस बार प्रो मॉडल में ड्यूल मटेरियल वाला बैक मिलने वाला है। फोन के ऊपरी हिस्से पर एल्यूमीनियम और निचले हिस्से पर एक ग्लास पैनल भी दिया जाने वाला है।
Google Pixel जैसा डिजाइन और लुक
सोर्स के मुताबिक पता चलता है कि फोन की बॉडी मटेरियल, बल्कि पूरी सीरीज के लिए कैमरा भी बदल सकता है। खास बात तो यह है कि कैमरा बम्प बड़ा होगा और एल्यूमीनियम से तैयार किया जाएगा, जो मौजूदा प्रो मॉडल पर देखे गए ग्लास डिजाइन से अलग होने वाला है। Apple ने iPhone X से पहले अपने प्रीमियम फोन के लिए आखिरी बार एल्युमीनियम का यूज किया था। इस रीडिजाइन को Google Pixel 9 सीरीज के कैमरा (Google Pixel look)बम्प के जैसा देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सामने आने के बाद से कुछ X यूजर्स दोनों की तुलना कर रहे हैं।
प्रो मॉडल भी होंगे स्लिम स्मार्ट फोन
कंपनी दावा कर रही है कि प्रो मॉडल iPhone 17 Air के स्लिम प्रोफाइल को अपना सकता है, हालांकि मोटाई के बारे में और जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। जहां तक डिजाइन (iPhone 17 Series Features)की बात है, iPhone 17 Pro में एक्शन बटन और वॉल्यूम बटन के फ़ंक्शन को भी शामिल किए जाने की उम्मीद की उम्मीद की जा रही है। यह फोन आने वाले फोन में सबसे स्लिम और बेहतर लुक वाला साबित होगा। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।